उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तीखा हमला कर रहे हैं। अखिलेश ने एक जनसभा के दौरान जनता से पूछा कि बाबा जी का प्रिय जानवर गुल्लू है या सांड? उनके सवाल पर जनता चिल्लाते हुए जवाब देने लगी।
दरअसल, अखिलेश यादव एक चुनावी सभा को संबोधित करने कुशीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने मंच से जनता से पूछा कि बाबा जी का प्रिय जानवर तो जानते हो कौन है? कभी-कभी मैं सोचता हूं कि उनका प्रिय जानवर गुल्लू है या सांड है? अखिलेश के सवाल पर जनता चिल्ला कर कहने लगी कि सांड है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : अखिलेश के बयान पर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया देने लगे तो वहीं कुछ लोग सीएम योगी पर चुटकी लेते दिखाई दिए। विपिन त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि गुल्लू है। रतन नाम के एक यूजर ने लिखा – ये यूपी चुनाव में गुल्लू कौन आ गया है?
अरुण कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि दोस्तों जानवरों में गुल्लू नाम का कौन सा जानवर होता है? किसी को पता है तो बताएं। नरेंद्र नाम के ट्विटर यूजर कहते हैं – अखिलेश यादव भी मुद्दे की जगह गुल्लू और सांड की बात कर रहे हैं। एक बार फिर भी विपक्ष में बैठने का मन बना लिए हैं। प्रमोद नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ अखिलेश यादव जी, कृपया गुल्लू और चिलम से हटकर शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर बात करिए।’
रवि नाम के एक यूजर ने लिखा कि मर्यादा की बात करने वाले अखिलेश यादव मंच से इस तरह की बात कर रहे है। कुछ तो भाषा का ख्याल रखिए। अनुभव नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि थोड़ी तो भाषा की मर्यादा बचा कर रखिए। राजनीति को ऐसे नेताओं द्वारा बिल्कुल ही गंदा कर दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान अखिलेश यादव कई बार गुल्लू और सांड का नाम लेकर बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं।