समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपना वोट बीजेपी को दे दिया है। इसके साथ उन्होंने मायावती पर कटाक्ष कर कहा कि देखिए बीजेपी उन्हें राष्ट्रपति बनाती है या नहीं। अखिलेश यादव द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।
लोगों ने यूं कसा तंज : अभिषेक निगम नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अब मुस्लिम वोट बैंक जाने लगा तो अब यही करेंगे, उल्टे सीधे आरोप ही लगाएंगे। पूरे चुनाव में बसपा को भी टीम बताकर मुसलमानों को ठगा, जब मुसलमानों के मुद्दों की बात आती है तो इनकी आंखें बंद हो जाती है। बादल कुमार नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट आया, ‘ खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.. हार के बाद अपना आपा खो दिए हैं अखिलेश यादव। आपके पापा, चाचा भाई बहन सब बीजेपी में जाएं और आप मायावती पर आरोप लगाएं।
सूर्य त्रिपाठी द्वारा कमेंट किया गया कि अपना परिवार संभालने में भी विफल होने के बाद अब मायावती पर आरोप लगा रहे हैं। मायावती राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बन सकती है लेकिन आप कुछ नहीं बन पाएंगे। जगबीर सिंह द्वारा लिखा गया, ‘ आपके परिवार के लोग बीजेपी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और आप माइक पर आकर बसपा की बुराई कर रहे हैं।’
अमन कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि जिनके खुद के घर संभलते नहीं, जिन की सरकार में गुंडागर्दी के सिवा कुछ नहीं हुआ, वह बीएसपी को ज्ञान दे रहे हैं। मायावती के बदौलत ही मुलायम सिंह यादव को कई बार फायदा मिला है, सोच समझकर बोला करिए। राजकुमार नास्तिक नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘ खुद के परिवार को संभाला नहीं जा रहा है, जो खुद बीजेपी में गोते लगा रहे हैं। वो बीएसपी को टारगेट कर रहे हैं। अखिलेश यादव जी कभी घर के लोगों को भी याद कर लिया करो।’
मृत्युंजय मिश्रा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – भैया पहले निर्णय कर लो कि ईवीएम की वजह से हारे हो या फिर मायावती ने हराया है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी अखिलेश यादव मायावती पर बीजेपी के साथ शामिल होने का आरोप लगा रहे थे।