उत्तर प्रदेश विधानसभा में सतीश महाना को निर्विरोध स्पीकर चुना गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने एक साथ उन्हें कुर्सी पर बैठाया। जिसके बाद अखिलेश यादव ने विधानसभा में बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि विदेश नहीं जाता तो एक्सप्रेस वे कैसे बनवाता।
अखिलेश ने क्या कहा? : नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में मुस्कुराते हुए अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने योगी आदित्यनाथ द्वारा विदेश यात्रा को लेकर कसे गए तंज पर कहा कि जब भी विदेश यात्रा होगी तो हम किसी को भूलेंगे नहीं। अखिलेश यादव ने स्पीकर से कहा कि केवल राइट वालों को भी बैठा कर विदेश मत ले जाइएगा हालांकि राइट में कुछ ऐसे सदस्य हैं, जो विदेश नहीं जाना चाहते हैं। अखिलेश की इस बात पर योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य भी मुस्कुराते हुए दिखे।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हंसते हुए अखिलेश यादव से सवाल किया, ‘ उनका नाम बता दीजिए तो हमें समझने में आसानी होगी।’ इस पर तेजी से खिलखिलाते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहता अध्यक्ष महोदय। उन्होंने आगे कहा कि मैं बताना चाहता हूं, विदेश जाने का लाभ भी है। मैं उन लोगों की बात नहीं कर रहा हूं, जो कभी – कभी कुछ लोग उठाते हैं। अगर मैं विदेश नहीं गया होता तो देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नहीं बना पाया होता। आपके शहर में भी मेट्रो नहीं दे पाया होता।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : नेता प्रतिपक्ष के इस भाषण पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं। अभिमन्यु यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – अगर अखिलेश यादव इसी तरह सदन में आकर रोज आम जनमानस के मुद्दे उठाते रहेंगे तो सरकार को भी जवाब देना पड़ेगा। कुरैशी ने लिखा, ‘ अखिलेश यादव ने पहली ही बॉल पर छक्का मार दिया है, देखिए आगे होता है क्या?’
जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव पर अक्सर ही विदेश यात्रा को लेकर तंज कसते नजर आते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा था कि अखिलेश जी बड़े बाप के बेटे हैं, वाह ऑस्ट्रेलिया जाकर मटरगश्ती करें। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में द्वीप खरीदा होगा, वहां जाकर ऐशो आराम की जिंदगी जियें।