समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रतिपक्ष नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी की टोपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुझे खुशी है कि आखिरकार उन्हें टोपी पहननी पड़ गई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर भी टिप्पणी की।

दरअसल, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार कन्नौज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय पर एमएलसी चुनाव को लेकर प्रधानों, सभासदों, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के साथ एक मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर हो गई है। सपा प्रमुख ने कानपुर के लॉकर कांड वाले मामले को लेकर भी बीजेपी को घेरा।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोकतंत्र में बीजेपी लूटने वाली पार्टी बन गई है। सपा प्रमुख ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हर चुनाव में अफसरों के साथ मिलकर घोटाला कर रहे हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि चुनाव के बाद महंगाई बढ़ी है और बेरोजगार नौजवान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले पर अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी तो हर बात को खींचना जानती है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के पिता की बात सुनी जानी चाहिए। शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने कहा कि इन बातों पर समय खराब ना करें।

उन्होंने बीजेपी की भगवा टोपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझे है कि उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी लेकिन कोई और टोपी पहन ली है, जो लोग टोपी को बुरा भला कहते थे आखिरकार क्या परिवर्तन आ गया कि खुद टोपी पहननी पड़ गई।’ नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केवल टोपी पहनना ही नहीं बल्कि सिद्धांत पर भी खड़े रहना होगा। गौरतलब है कि बीजेपी के 42 वें स्थापना दिवस पर बीजेपी के सभी नेता भगवा रंग की टोपी पहने नज़र आए।जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से सपा की लाल टोपी पर जमकर निशाना साधा गया था।