19 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में एक तस्वीर ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। वो तस्वीर थी मुलायम सिंह यादव की जिसमें वो अपने बेटे अखिलेश यादव का हाथ पकड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कह रहे थे। तस्वीर देख हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर मुलायम सिंह पीएम मोदी से कह क्या रहे थे। शुक्रवार (5 मई) को अखिलेश यादव ने इस बात का खुलासा किया है कि उस दिन उनके पिता मुलायम सिंह प्रधानमंत्री मोदी से क्या कह रहे थे। हिंदी न्यूज चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में अखिलेश ने इस राज से पर्दा उठाया है।
शो के एंकर ने जब अखिलेश से पूछा कि शपथ ग्रहण वाले दिन आप तीनों के बीच क्या बात हो रही थी। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बता तो दूं लेकिन आप लोग यकीन नहीं करोगे। ये जवाब सुनकर एंकर ने कहा कि नहीं आप बता दीजिए हम सब विश्वास करेंगे। इसके बाद अखिलेश ने राज से पर्दा हटाते हुए कहा कि उस दिन नेताजी मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कह रहे थे कि ये मेरा बेटा है, इससे बचकर रहना।
आजतक के मंच पर अखिलेश ने खोला राज, PM मोदी के कान में क्या कहा था मुलायम ने? https://t.co/qJUskvNE4u pic.twitter.com/eihn24Jm8N
— आज तक (@aajtak) May 5, 2017
अखिलेश की इस बात से वहां कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। कार्यक्रम में अखिलेश ने विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की हार पर बोलते हुए कहा कि हमने प्रदेश में काम तो बहुत किया था लेकिन ध्रुवीकरण के चलते हमें हार का सामना करना पड़ा। अखिलेश ने राहुल गांधी के साथ अपनी दोस्ती पर कहा कि मैंने दिल से दोस्ती की है इतनी आसानी से नहीं तोड़ूंगा।
