सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी चुनावी रथ यात्रा लेकर मंगलवार को उन्नाव पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि यूपी में सपा सरकार आने वाली है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि मैच ‘हाथरस’ में खेलना चाहते हैं या ‘लखीमपुर’ में?

दरअसल अखिलेश ने लिखा कि चौका लगाने की बात करने वाले की गेंद उत्तर प्रदेश वाले स्टेडियम से बाहर करने को बैठे हैं। उनको खेलने के लिए 11 लोग भी नहीं मिलेंगे और बाहर के नॉन – प्लेइंग खिलाड़ियों से मैच नहीं खेले जाते हैं। जनता कह रही है, वो बस इतना बता दे कि मैच ‘हाथरस’ में खेलना चाहते हैं या ‘लखीमपुर’ में? अखिलेश के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

कुछ यूजर उनके समर्थन में लिखने लगे कि बीजेपी का जाने का समय आ गया है वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि दिन में भी सपने देखे जाते हैं। कुछ लोगों ने अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर सवाल पूछा कि आपको भी कोरोना नहीं है क्या? इतनी भीड़ इकट्ठा करके रैली करने में मस्त हैं। एक यूजर ने लिखा कि सभी भाजपाई हिट विकेट होने वाले हैं। एक यूजर ने अखिलेश से सवाल पूछा कि खेल-खेल में ही आप लोगों ने यूपी को बर्बाद कर दिया था।

शैलेश नाम के यूजर ने कमेंट किया – जब मैच खेल कर ही चुनाव जीतना था तो चाचा के चरणों में क्यों लौट गए। योगी आदित्यनाथ से डर गए थे क्या? जगदीश तिवारी नाम के यूजर लिखते हैं कि अरे जहां आपके लोगों के पास से पैसे निकले हैं वहां पर खेल लेते हैं। जैसे कानपुर और कन्नौज। राहुल पाल नाम के यूजर ने कमेंट किया, ‘आपके भरोसे को सलाम है, इतना तो भाजपा वालों को खुद पर विश्वास नहीं है।’ अनामिका सिंह नाम की यूजर लिखती हैं – 2030 तक सपाइयों को स्टेडियम में घुसने की इजाजत नहीं मिलेगी, क्योंकि तब तक योगीराज ही रहेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि उन्नाव को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया है। उन्होंने उन्नाव की जनता को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उन्नाव से जीत का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं। भाजपा को हार का डर जितना बढ़ता जाएगा, दिल्ली से आने वालों का सिलसिला भी उतना ही बढ़ता जाएगा। भाजपा की झूठी फौज के खिलाफ हम एक हैं, यूपी की जनता भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।