समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामचरिमानस पर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने सपा (SP) और राम को लेकर अपनी बात लिखी। अखिलेश के वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) कई तरह के सवाल करते हुए उनको ट्रोल (Troll) करने लगे। कुछ लोगों ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान का भी जिक्र किया।
अखिलेश यादव ने शेयर किया ऐसा वीडियो
अखिलेश यादव द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी पर प्रभु राम की मूर्ति ले जाई जा रही है। इसके साथ अखिलेश ने लिखा,”प्रभु राम का रथ, सपा का पथ।” यह वीडियो आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है। इससे पहले भी अखिलेश ने लखनऊ एक्सप्रेस-वे का वीडियो शेयर किया था।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@ThePlaycardGirl नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”सबसे पहले एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रभु राम पर रचित रामचरितमानस को जला दिया और अब एसपी प्रमुख अखिलेश यादव हिंदू वोट के लिए प्रभु राम के नाम का प्रयोग कर रहे हैं, वाह रे पाखंडियों।” @AnujBajpai_ नाम के एक यूजर लिखते हैं कि रामचरितमानस का अपमान करने के बाद एमएलसी के रुझान आए और देखो इतनी जल्दी भगवान राम भी याद आ गए यही तो विडंबना है। @BhanuSingh____ नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया- स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम चरित मानस का अपमान किया उसपर हम मौन रहेंगे लेकिन प्रभु श्री राम को हम याद जरूर करेंगे। ये दोहरा रवैया काहे अखिलेश भैया?
@VinitSi52764842 नाम के एक यूजर ने लिखा- बहुत कन्फ्यूज है विपक्ष। एक तरफ रामचरितमानस का अपमान और दूसरी तरफ प्रभु राम का रथ। सही मायने में, विजय का रथ बहुत पहले आप को छोड़ कर निकल चुका है। @kdkuldeep21 नाम के एक यूजर ने पूछा,”इसके अलावा कोई और काम है आपका जिसका आप उदाहरण दे सके और पथ सपा नही उत्तर प्रदेश का है। @sandeepg1979 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सपा का पथ? मुझे जहां तक ज्ञात है यह भारत देश और उत्तर प्रदेश का पथ है।
जानकारी के लिए बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के कुछ भाग से आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसे रामचरितमानस से हटा देना चाहिए या रामचरितमानस को बैन कर देना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर यूपी की सियासी हवा तेज हवा तेज हो गयी है। बीजेपी नेताओं ने सपा नेता के बयान पर कटाक्ष किया है।