समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) 12 अप्रैल (मंगलवार) को इटावा में लायन सफारी देखने पहुंचे थे। जिसे उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी माना जाता है। लायन सफारी देखने पहुंचे मुलायम की तस्वीर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शेयर की। जिसके बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

सपा प्रमुख ने शेयर की तस्वीर : पिता की तस्वीर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, ‘ये बड़ी सोच, बड़े काम का अंजाम है। आज चंबल का बीहड़ ‘शेरों’ से आबाद है। सपा प्रमुख द्वारा साझा की गई तस्वीर में मुलायम सिंह यादव गाड़ी पर बैठकर एक शेर को निहार रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग तरह तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।

यूजर की प्रतिक्रियाएं : पुनीत कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ इसे बनाने से जनता का क्या भला हुआ है, तुम लोगों की आंखें जरूर सीक रही होंगी।’ सिया राम राणा नाम के एक टि्वटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया – चुनाव होता तो यह भी लिख देते तो की चंबल के बीहड़ को मैंने अपने हाथों से बताया है और सभी से सपा काल में ही पैदा हुए हैं। प्रफुल्ल नाम के एक यूजर ने लिखा कि मुलायम सिंह यादव को स्वस्थ देख कर अच्छा लगा।

मोहम्मद फरहान नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है और यह लोग लायन सफारी का मजा ले रहे हैं। जब वोट का टाइम आता है तो बीजेपी का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट ले लेते हैं। हेमंत शर्मा ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – अब तो शेरो शायरी में ही भैया का वक़्त गुजरेगा, एमएलसी चुनाव में भी जीरो वाले पायदान पर पहुंच गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव का इटावा लायन सफारी (Etawah Lion Safari) में स्वागत किया। इस दौरान मुलायम ने शेर को देखते ही कहा कि वाह, बहुत बढ़िया। गौरतलब है कि इटावा लायन सफारी का निर्माण कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू किया गया था, जिसका उद्घाटन जून 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।