यूपी चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से एक दिन पहले सात मार्च का दिन यूपी के नेताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण था। सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के कई इंटरव्यू टेलीकास्ट किए गये। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इंटरव्यू के जरिए अपनी बात रखी। इस इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कई सवालों का जवाब दिया है।

बीजेपी के नेताओं को सपा में शामिल करने पर क्या बोले अखिलेश: ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि आपने बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया, ऐसे में बीजेपी जिन मंत्रियों और नेताओं का टिकट काटना चाहती थी, नहीं काट पाई। वो एक तरह से फंस गई? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि “चुनाव ऐसे ही लड़ा जाता है। बीजेपी चुनाव ऐसे ही लड़ती थी। बीजेपी आखिरी वक्त में दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ती थी और अपनी पार्टी में शामिल करती थी।”

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “मुझे याद है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल किया था, उससे एक संदेश गया था कि बीजेपी के पक्ष में लोग आ रहे हैं। इस बार बीजेपी का जो फार्मूला था उसे हमने इस्तेमाल किया है और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोग कामयाब रहे कि बीजेपी अपने लोगों का टिकट नहीं काट पाई।”

सपा अध्यक्ष ने कहा कि “बीजेपी संगठन वाली पार्टी होने के नाते उन्हें पहले से ही पता था कि किसकी टिकट काटनी है और दूसरे प्रत्याशी के टिकट भी फाइनल कर दिए गए थे लेकिन जब टिकट नहीं दे पाए तो बीजेपी फंस गई। यही कारण है कि आज बीजेपी के लोग ही बीजेपी को हरा रहे हैं।” अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से और भी लोग सपा में आने वाले थे लेकिन हम उनको एडजस्ट नहीं कर पाते इसलिए हमने और लोगों को नहीं लिया।

बता दें कि यूपी चुनाव के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का मुद्दा उछाला गया। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन से भारतीयों का रेस्क्यू करने में असफल रही है। अगर उन्होंने भारतीयों को सीधे यूक्रेन से रेस्क्यू किया होता तो मैं इसकी तारीफ करता। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन 300 सीटें जीतने जा रही है। जनता डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है।