उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस आखिरी चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इसी भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सपा गठबंधन के साथ मिलकर 300 सीटें प्राप्त करेगी। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेने लगे।
दरअसल, अखिलेश यादव ने 300 सीटें मिलने का दावा करते हुए कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की परियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। सपा गठबंधन कम से कम 300 सीटें जीतेगी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल में अभी उतना ही काम हुआ है, जितना समाजवादी सरकार में किया गया था।
अखिलेश यादव के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं ली चुटकी : सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव शुरू होने के पहले दावा कर रहे थे कि समाजवादी पार्टी 400 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अब उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन कम से कम 300 सीटें जीतेगी। इसी को लेकर यूजर्स ने चुटकी ली। हिम्मत सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि चेहरा तो बता रहा है कि पिछली बार से भी कम सीटें मिल रही है।
विनय नाम के एक यूजर पूछते हैं कि पहले तो आप 400 सीटें जीत रहे थे, अब क्या हो गया? महेश कुमार नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया – 400 का ढोल बजाने वाले 300 पर आ गए और 10 मार्च को 3 पर ही आ जाएंगे। बीजेपी नेता हर्ष चतुर्वेदी ने कमेंट किया कि चुनाव प्रचार में 400 का दावा करते थे, चुनाव के अंतिम चरण में 300 पर आ गए, चुनाव नतीजों में 100 पर ही सिमट जाएंगे।
प्रिया नाम की एक यूजर लिखती हैं कि अखिलेश भैया यह क्या कर रहे हैं? रिजल्ट तक नहीं रुक पा रहे थे तो कम से कम एग्जिट पोल तक ही रुक जाते। अभी से ही 100 सीट कम कर दी है, 3 मार्च तक तो 100 ही रह जाएगी। वरुण शुक्ला नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि 10 मार्च तक 100 के अंदर और ईवीएम पर मातम शुरू होने वाला हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।