प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी बहस हुई थी। इस बहस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर भड़कते हुए कहा था कि ‘शर्म तुम्हें आनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।’ अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान पर अपना जवाब विधानसभा में दिया है।
विधानसभा में क्या बोले अखिलेश यादव?
सपा अध्यक्ष और विधानसभा में नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में इस तरह के विचार नहीं आने चाहिए, क्योंकि अगर किसी के पिता के बारे में कोई बोलेगा तो दूसरा भी किसी के पिता के बारे में बोलेगा। अगर आप परम्पराओं पर चलना चाहते हैं तो आपको इस परम्परा को छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि अगर परंपराओं पर ही बात होगी तो आपने भी कई रीति रिवाज नहीं माने हैं। वो ठीक नहीं लगेगा कि सब कहूं क्योंकि मुझे नेता जी ने ऐसी शिक्षा नहीं दी है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो शेयर करते हुए सपा नेता जूही सिंह ने लिखा है कि उदाहरण है अखिलेश यादव जी का यह व्यक्तव्य की अपनी बात सभ्यता, शालीनता, मर्यादा और मजबूती के साथ कैसे की जा सकती है। @KpPatha19731260 यूजर ने लिखा कि सदन में एक चीज तो सिद्ध हो गई कि हिंदू मुस्लिम का नफरत फैलाकर भाई-भाई को लड़ा कर कुर्सी मिल सकती है मगर सद्बुद्धि नहीं, भाजपा सीखो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से।
@sourabh2610 यूजर ने लिखा कि सदन में अखिलेश यादव ने योगी के तंज का बहुत खूब जवाब दिया, उन्होंने मर्यादा में दिया मगर भावनाओं को समझिए कि अगर तुम बाप तक जाओगे तो जा तो हम भी सकते हैं। @Durgesh68736052 यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव ने आज सम्मान के साथ मुख्यमंत्री को जवाब दिया है, मुख्यमंत्री को जरूर आप अपनी कही बात पर शर्म आई होगी . धन्यवाद अखिलेश जी।
बता दें कि अखिलेश यादव ने विधानसभा में अपने भाषण के बाद कहा कि मुख्यमंत्री माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का दावा करते हैं, लेकिन पहले सूची दें, ताकि जनता भी जाने कि माफिया कौन लोग हैं? प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है तो फिर सरकार पीछे क्यों हट रही है। उत्तर प्रदेश में सिर्फ 4 प्रतिशत बेरोजगारी दर बताई जा रही है। इसका मतलब क्या 90 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार मिल गया है?
