समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 8 मार्च को ईवीएम के विषय को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का नाम लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए। अखिलेश ने चिल्लाते हुए कहा कि गली मोहल्ले का प्रवक्ता है..क्या बोलेगा वो। अखिलेश यादव के इस बयान पर राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया है।

दरअसल, पत्रकार ने सपा प्रमुख से सवाल किया कि भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी..। पत्रकार की इतनी ही बात सुनकर अखिलेश यादव ने भड़कते हुए कहा कि क्या प्रवक्ता की बात करते हैं, कौन है यह चीज प्रवक्ता? कोई प्रवक्ता की बात नहीं करेंगे। क्या प्रवक्ता उठा लाए आप किसी गली मोहल्ले से..।

उन्होंने आगे कहा कि क्या प्रवक्ताओं की बात करते हैं आप सीनियर जर्नलिस्ट होकर। यह मामला सीरियस है, क्या प्रवक्ता बताएगा? ईवीएम घूम रही है तो इलेक्शन कमिशन जवाब क्यों नहीं दे रहा है। अखिलेश यादव के इस वीडियो को राकेश त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यूजर्स के रिएक्शन : सौरभ जायसवाल लिखते हैं कि, ‘ हार का डर और सदा के उन्मूलन कब है स्पष्ट दिख रहा है अखिलेश यादव जी पर।’ अमरीश चौधरी ने लिखा – सुनो अखिलेश बाबू, बीजेपी के नेता गली मोहल्ले में पैदा होकर आगे बढ़ते हैं, नेताजी जी के घर से नहीं। वैसे गली मोहल्ले से निकले प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी आज के परिवेश में हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक स्वरूप हैं। इतनी चिढ़ क्यों?

सुनील शुक्ला लिखते हैं – अखिलेश जी अपना आपा खो बैठे हैं क्योंकि वह हार रहे हैं। अनुपम नाम के यूजर ने कमेंट किया, ‘ कल शाम तक यह घमंड खत्म हो जाएगा, ईवीएम मशीन का रोना तो इनका भी से ही शुरू हो गया है।’ लालू नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ये क्या जाने की गली मोहल्ले वाले अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर पहुंचते हैं। अपने पिता और चाचा का अपमान करके नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे।