कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा यूपी चुनाव में 40% महिलाओं को टिकट देने के ऐलान के बाद से इस मुद्दे पर खूब चर्चा हो रही है। आज तक न्यूज़ चैनल पर इसी विषय पर हो रही डिबेट के दौरान राज्य में महिलाओं की स्थिति पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बीजेपी पर हमला बोला।

भदौरिया ने बीजेपी प्रवक्ता से कहा, आप यूपी में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को भूल जाते हैं? उन्होंने राज्य में हुए कई रेप कांड का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर गिनाने लगूंगा तो आपको शर्म आ जाएगी। आप तो चिन्मयानंद स्वामी का नाम लेने में शर्माते हो। महिलाओं को अपना हक पाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करना पड़ता है।’

सपा नेता ने कहा, यूपी की महिलाएं दर्द से कराह रही हैं और आप चादर तान के सो रहे हो। आज उत्तर प्रदेश सोच रहा होगा कि जिन्हें हमने वोट दिया वह जल्लाद हैं। इनके पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं का चीर हरण करते हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। अपनी बात को बढ़ाते हुए सपा नेता ने कहा, ‘ अगर यूपी में महिला अत्याचार की घटनाएं सुनाना शुरू करूंगा तो सुधांशु त्रिवेदी आप रोने लगेंगे।’

जवाब में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘अनुराग भदौरिया को जाकर चेक करना चाहिए कि महिलाओं से अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि राजस्थान नंबर वन है। मेरे लिए शर्म की बात करने वाले एक बार कह दीजिए कि लड़कों से गलती हो जाती है। मुलायम सिंह के इस बयान पर उनकी आलोचना कर दीजिए।’

इस डिबेट पर यूजर्स ने काफी प्रतिक्रियाएं दीं। राधेश्याम लिखते हैं, अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी के शासन की बात कर रहे हैं। इनके ही राज में इस तरीके के जुल्म होते थे। शिवम बाजपेई के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘बीजेपी को समझाना ही बेकार है। इन्हें ना दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है। यह न तो किसानों की आवाज सुन रहे हैं और न ही महिलाओं की करुण पुकार।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां दांव पेंच लगाने में जुटी हुई हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरफ विपक्षी पार्टियां सत्ता पर काबिज योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष कर रही है वहीं बीजेपी अपने साढ़े 4 साल के काम को जनता तक पहुंचाने में लगी हुई है।