समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस योजना को घातक बताते हुए कहा कि टीवी पर इसका समर्थन करने वाले लोग भाजपा के हैं। इसके साथ सपा प्रमुख ने सरकार से सवाल किया कि टंपरेरी फौज चीन के सामने कैसे करेगी?

अखिलेश का पूरा बयान : सपा प्रमुख ने कहा कि अग्निवीरों को भविष्य में अपनी कंपनी और कार्यालयों में नौकरी देने का जो वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके वादे पर हुआ भरोसा कर सकें। इसके लिए हमेशा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं और उन्हें आज के सेवानिवृत्त सैनिकों की सूची तत्काल भेज रहे हैं।

इसके साथ ही पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा जिस तरह से अपने समर्थकों से अग्निवीर के तथाकथित फायदे गिनाने में लगी हुई है। उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों समर्थकों की सूची जारी करे, जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि प्रवचन देने से अच्छा है कि बीजेपी वाले खुद उदाहरण पेश करें। युवाओं का अपमान बीजेपी अब बंद कर दे।

पूर्व सीएम ने कहा कि टीवी पर अग्निवीर योजना का समर्थन करने वाले सभी लोग बीजेपी के हैं। अखिलेश यादव ने दावा किया कि अग्निवीर का प्रचार करने वाले लोगों को बीजेपी द्वारा पैसा भी दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘बॉर्डर पर चारों तरफ से दूसरे देश के लोग घेर रहे हैं, ऐसे में चीन से टंपरेरी फौज मुकाबला कैसे करेगी?’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : एक सोशल मीडिया एंड दर से कमेंट किया गया कि आप तो उत्तर प्रदेश में चुनाव के वक्त भी सबको बीजेपी का लोग भी बता रहे थे इसलिए आपको अगले 5 साल तक विपक्ष में बैठना पड़ रहा है। आकाश नाम की एक यूजर ने अखिलेश की बात का समर्थन करते हुए कहा – क्या 4 साल वाले आदमी वीर चीन की सेना का मुकाबला कर लेंगे? एक अन्य टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘बीजेपी वालों ने देश के लिए नहीं बल्कि अपने लिए अग्निवेश योजना को लाया है।’