समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर देते हुए कहा था कि अगर उनके पास 100 विधायकों का समर्थन है और हिम्मत है तो आ जाएं, समाजवादी पार्टी उन्हें समर्थन देकर सीएम बना देगी। अखिलेश यादव के इस ऑफर के बाद भाजपा के नेता उनपर हमलावर हो गए। खुद केशव प्रसाद मौर्य ने भी जवाब दिया है। 

अखिलेश यादव को केशव प्रसाद मौर्य का जवाब

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि श्री अखिलेश यादव जी पहले भाजपा के खिलाफ अपने 125 विधायकों को एक साथ एकत्रित कर लें। मैं जानता हूं कि चुनावों में लगातार पराजय से बिगड़े स्वास्थ्य के कारण आप बहकी बहकी बात करते हैं। भाजपा 25 साल तक सत्ता में कार्यकर्ताओं के परिश्रम, जनता के आशीर्वाद और मोदी मॉडल पर काम से बनी रहेगी। 

लोगों की टिप्पणियां

केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के जवाब में @KhanSadik121 नाम की यूजर आईडी से लिखा गया कि ऐसे ज्ञान दे रहे हैं, जैसे खुद चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री बने हैं। @Prashant___2001 ने लिखा कि ये अखिलेश यादव वही नेता हैं जिन्होंने भरी विधानसभा में आपका मजाक उड़ाया था, तब सिर्फ योगी जी ने आपका साथ दिया था और आज ये आपको CM बनाने की बात कर रहे हैं!

@afsarrizvisp यूजर आईडी से लिखा गया कि जबसे सिराथू की जनता ने आपको नकार दिया, तबसे आप बहकी बहकी बातें करते रहते हैं। @Kuldeep93252713 मंत्री जी प्लीज, आप कुछ भी कहें लेकिन आफर अच्छा है। एक बार अंदर से मंथन जरूर करना चाहिए आपको। @moin_india यूजर ने लिखा कि आप तीन दिन से इसी टॉपिक पर बने हुए हो, मतलब आप का इरादा भी वही है जो अखिलेश जी ने ज़ाहिर किया।

वहीं यूपी भाजपा अध्यक्ष ने भी अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि केशव जी संगठन के, पार्टी के प्रमाणित एवं भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं है। वह अखिलेश यादव को चलाएंगे, अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे। अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की, अपने विधायकों की भी चिंता कर लें क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में हैं।