समाजवादी पार्टी के मुखिया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सपा के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) की गिरफ्तारी के बाद यूपी के पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। इस समय का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Social Media Video Viral) हो रहा है। जिसमें वह चाय पीने से इनकार करते हुए उसमें जहर मिलाने की आशंका जता रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने अखिलेश तंज कसा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अखिलेश यादव का यह वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव से पुलिस अधिकारियों द्वारा चाय पूछी जाती है। जिस पर अखिलेश चाय पीने से मना करते हुए कहते हैं कि हम आपकी चाय नहीं पिएंगे, कहीं आपने चाय में जहर मिला दिया हो तो… अखिलेश की इस बात पर अधिकारी मुस्कुराने लगे तो उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें आप लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।

अखिलेश यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम अपनी चाय खुद मंगवा लेंगे और कब आपका कप लेंगे। हम अपनी चाय पिलाएंगे या बाहर जाकर पी लेंगे। आप अपनी चाय पीयो, हम अपनी चाय पी लेंगे।” जिसके बाद अखिलेश ने विकास नाम के एक लड़के को बुलाते हुए कहा कि बाहर जाकर देखो, कहीं चाय मिल रही है क्या? अगर मिल रही है तो यहां पर लेकर आओ, इनकी चाय हम नहीं पिएंगे।”

बीजेपी नेताओं ने किया कटाक्ष

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अखिलेश यादव का वीडियो शेयर कर लिखा कि यूपी DGP मुख्यालय पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वहां यूपी पुलिस की चाय से इनकार किया, कहा – “बाहर की चाय पी लेंगे, आपकी नहीं पिएंगे, जहर दे सकते हो, कोई भरोसा नहीं।” एक पूर्व मुख्यमंत्री के आचार-विचार में जो ठहराव और गरिमा होनी चाहिए, अखिलेश उससे कोसों दूर हैं। बीजेपी नेता जयंत सिंह ने कमेंट किया- चाय का डर 2014 से इनके मन में बैठा हुआ है।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@sksaini099 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि पूरे देश मे बीजेपी की सरकार है। कल को ये ना कह दें कि हम भारत की चाय नही पियेंगे। हम तो पाकिस्तान चीन की पी लेंगे। @MohiniS57083849 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भारतीय राजनीति को पैतृक व्यवसाय समझने वाले नेता इसी किस्म के व्याख्यान दे सकते हैं और कुछ कर नहीं सकते। @SHRAWANKDS नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर यूपी पुलिस पर अखिलेश यादव जी को भरोसा नहीं है तो अपनी सुरक्षा में लगे जवानों को तुरंत हटा देना चाहिए और नहीं हटा सकते तो मुंह बन्द रखना चाहिए।