उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता सत्ता पक्ष पर निशाना साधा। यूपी में शिक्षा की स्थिति को लेकर उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल दागे। इसी बीच उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी जिक्र किया। जिसका वीडियो शेयर कर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने चुटकी ली।

अखिलेश यादव ने कही ऐसी बात : समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल की बात करते हुए उन्होंने एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर नेता सदन योगी आदित्यनाथ भी हंसने लगे। उन्होंने बताया कि एक बार वह एक स्कूल में गए थे। जहां उन्होंने एक बच्चे से सवाल किया था कि क्या वह उन्हें पहचानते हैं। इस पर बच्चे ने उन्हें राहुल गांधी बता दिया था। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा प्रहार कर कहा कि जिस प्रदेश में प्रधानमंत्री दिया हो, वहां शिक्षा की यह स्थिति है।

मैं जानता हूं आपकी सोच : अखिलेश यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इन्हें इस बात का दुख नहीं है कि उत्तर प्रदेश में जैसे पांचवें स्थान पर है। उन्हें इस बात की खुशी है कि मैंने कांग्रेस पार्टी के नेता का नाम लिया। कमाल है आपको। इसके साथ उन्होंने कहा कि आज स्कूलों में सबसे गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ रहे हैं। वह क्या मुकाबला करेगा? मैंने कुछ कुछ देखा है और उसे लागू करने की कोशिश भी करता था। आपने गोबर देखा है तो गोबर की ही बात करेंगे।

फिल्ममेकर ने शेयर किया वीडियो : अशोक पंडित ने अपने सोशल मीडिया से इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि अखिलेश जी आपकी और राहुल गांधी की जुगलबंदी भी कमाल है। लगे रहो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूजर्स ने अखिलेश पर कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने यूपी सीएम पर तंज कसा है।

यूजर्स के रिएक्शन : प्रताप नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि भाई इन्हें तो राजनीति छोड़ ही देनी चाहिए। विद्यार्थी शिवम नाम के एक यूजर लिखते हैं – उस बच्चे को 21 तोपों की सलामी देनी चाहिए, ऐसे जवाब देने के लिए। मुन्ना कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘बच्चे की भावनाओं को समझिए।’ सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा – योगी आदित्यनाथ को अपनी सरकार की फजीहत कराने पर हंसी आ रही है।