उत्तर प्रदेश के दो नेताओं में अक्सर जुबानी जंग चलती रहती है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दोनों एक दूसरे पर तीखे हमले करते रहते हैं। एक तरफ जहां अखिलेश यादव इस वक्त अलग-अलग जेल में बंद सपा नेताओं से जाकर मुलाकात कर रहे हैं तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) उन पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि वह भी जेल जायेंगे।
अखिलेश यादव पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के रामाकांत यादव , कानपुर जेल में बंद सपा के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और झांसी जेल में बंद पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव (Deep Narayan Singh Yadav) से मुलाकात की। इस पर जब केशव प्रसाद मौर्य से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह समझ लेना चाहिए कि दंगाइयों, अपराधियों, माफियाओं के बल पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का कोई भविष्य नहीं है। सपा के अधिकतर नेता, पदाधिकारी जेल में ही हैं इसीलिए उन्हें जेल में जाकर मिलना पड़ रहा है।
“अखिलेश यादव भी जायेंगे जेल”
इतना ही नहीं केपी मौर्य ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का जन्म ही राजनीति का अपराधीकरण और अपराधी का राजनीतिकरण करने के लिए हुआ है। जेल में जाकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा सपा नेताओं से मुलाकात करने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर व्यवस्था करेंगे तो वे भी जेल जायेंगे। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस, सपा पर हमला बोला है।
सोशल मीडिया पर लोग केपी मौर्य के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Sudhashu22588 यूजर ने लिखा कि मौर्य जी तो ऐसे मुस्कुरा कर बोल रहे हैं, जैसे वह बहुत दूध के धुले हैं। कभी कोई अपराध इनसे हुआ ही नहीं, भाजपा की सरकार आ गयी नहीं तो यह भी जेल में ही होते। @RKYadav_Geo यूजर ने लिखा कि हम दादा कृष्ण के वंशज हैं, जिनका जन्म ही जेल में हुआ था। समाजवादी जेल जाने से नहीं डरते।
रामेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि इतना अहंकार अच्छा नहीं होता, 24 में अगर परिवर्तन हुआ तो आप परेशान हो जायेंगे। एक यूजर ने लिखा कि केशव जी, कम से कम इतना काम तो कर लीजियेगा कि सिराथू की जीत से आपकी जीत हो सके। बाकी मैनपुरी की हार और रामपुर की जीत का विश्लेषण कर लीजियेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि केपी मौर्य जी अगर अखिलेश यादव के खिलाफ कोई सबूत है तो जेल में डालिये, धमकाते किसे हैं?