समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर अक्सर ही तीखा प्रहार करते रहते हैं। उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) का एक बयान शेयर करते हुए बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट किए।

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शारद पवार का वह बयान शेयर किया, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार पर चुटकी ली थी। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा,’भाजपा शासित राज्यों में केवल ‘बेरोज़गार कुंवारे’ ही नहीं है ‘बेरोज़गार बाप’ भी हैं। भाजपा के आने से पहले जिनके पास नौकरियां थीं वो भी चली गयी हैं। बेरोज़गारी भाजपाजनित समस्या है। भाजपा के जाने से ही इसका समाधान होगा… और युवाओं का आक्रोश बता रहा है, अब ये बहुत जल्द होगा।”

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

अखिलेश यादव की पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स उनका सर्थन करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने सपा सरकार का समय याद दिला अखिलेश पर तंज कसा है। @chandangkp55555 नाम के एक यूजर ने सपा सरकार के समय की याद दिला लिखा,”अखिलेश भैया ने अपनी सरकार में बहुत काम किया था सोचा याद दिला दूं।” @AJGondaBJP नाम के एक यूजर ने कटाक्ष कर लिखा- ऐसा नहीं है कि दूसरे को काना बताने से आपके आंख में रोशनी आ जाएगी। अपना कर्म भूल गए क्या 72825 की वैकेंसी 5 साल इसलिए होने नहीं दी क्योंकि उसका विज्ञापन मायावती जी ने निकाला था। क्या ये नफरती फैसला नहीं था?

@HinduJitendra6 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया,”मुद्दों पर बात करने की आपकी हिम्मत नहीं है, जनता आपको विपक्ष के रूप में भी देखना नहीं चाहती क्योंकि योगी जी दिनरात यूपी को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करते हैं। आप सिर्फ ट्वीट ट्वीट खेलते हैं। गर्मी में AC… ठंढ में ब्लोअर में पड़े रहते हो” @RadhaPaswan2020 नाम के एक यूजर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा- जिनके पास पहले नौकरियां थीं वो भी चली गयी, भाजपा के आने के बाद।। ये बात बिल्कुल सच है। @KpPatha19731260 नाम के एक यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर कर लिखा,”यह सब साहब की देन है।”

शरद पवार ने कही थी ऐसी बात

शरद पवार ने रोजगार को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,”बेरोजगारी की वजह से सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं क्योंकि विवाह योग्य युवकों तक की शादी नहीं हो रही है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को रोजगार पाने का अधिकार है, सारे उद्योग महाराष्ट्र से बाहर जा रहे हैं इसलिए यहां के युवाओं को मौका नहीं मिल पा रहा है।