देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था कैसे सुधारना है, ये मोदी जी
टेलीप्रॉम्‍प्‍टर से नहीं पढ़ सकते।

दरअसल, यह टीवी डिबेट न्यूज़ 24 चैनल पर हो रही थी। इस दौरान एंकर एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने पीएम मोदी पर महंगाई को लेकर तंज कसते हुए ‘मोदी चालीसा’ पढ़ा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारना है यह तो टेलीप्रॉम्‍प्‍टर पर पढ़ नहीं सकते इसलिए बता नहीं पाते हैं। सपा नेता ने कहा कि 18 राज्यों में BJP की सरकार है लेकिन एक वित्त मंत्री ने भी महंगाई को लेकर बयान नहीं दिया।

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए सपा नेता ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई पर इनका कोई जवाब नहीं आता। एंकर में उनसे कहा कि आप 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार बता रहे हैं, चुनाव के दौरान जनता को क्यों नहीं समझा पाते हैं? इसका जवाब न देने के बजाय सपा नेता ने दावा किया कि इस देश में 40 लाख बच्चे थे, जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे लेकिन अब नहीं पढ़ रहे हैं।

कोरोना काल का जिक्र करते हुए सपा नेता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि इन्होंने दवा कराने के बजाय मौत का तांडव कराया। इनकी सारी व्यवस्थाएं खराब हो गई थी, जिसके बाद लोगों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर जाना पड़ा था। केंद्र सरकार के नोट बंदी वाले फैसले को गलत बताते हुए सपा नेता ने कहा कि यह सरकार केवल प्रोपेगेंडा फैलाने का काम कर रही है।

सपा नेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह सरकार ढोल नगाड़े बजाकर केवल आपको हनुमान चालीसा पढ़ाना चाहती है। यह सरकार केवल सर्वे कर आएगी लेकिन बदहाली के विषय पर लोगों से कुछ नहीं पूछेगी। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सरकार तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केवल जय मोदी कहने से काम नहीं चलता है, ये केवल देश को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं। बर्बादी की हेडलाइन मीडिया के जरिए सामने नहीं आ रही है क्योंकि मीडिया का एक बड़ा तबका इनके साथ खड़ा है।