प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया। इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि चीतों को लाने की प्रक्रिया कांग्रेस सरकार में शुरू हुई थी जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लम्पी वायरस से परेशान गायों की तुलना चीतों से करते हुए तंज कसा है। अखिलेश यादव ने एक कार्टून शेयर किया है।

अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

अखिलेश यादव ने जो कार्टून शेयर किया है, उसमें लिखा गया है कि अगले जन्म मोहे गैया ना कीजो, मोहे चीता कीजो! इस कार्टून के जरिये अखिलेश यादव ने बाघों को छोड़ने के कार्यक्रम पर तंज कसा है और लम्पी वायरस से मर रहीं गायों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दी है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@KrBChandra यूजर ने लिखा कि आपको को चीता से ज्यादा प्राब्लम नहीं होना चाहिए था। आप तो वैसे भी पर्यावरण प्रेमी हैं, सैफई में लॉयन सफारी बनवाया है। आलोचना के लिए आलोचना से विरोध की धार कमजोर होती है। @Jagdish78115844 ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए लिखा है कि इतनी फ़ौज है आपके पास, जो चुनाव के समय भीड़ बनकर आती है। क्यों नहीं आप गौ संवर्धन का दायित्व लेते?

@VijayPsingh1999 यूजर ने लिखा कि जन्मदिवस के शुभ अवसर पर नामीबिया से चीता लाकर, मीडिया वालों को बोल कर आपके मनोरंजन का पूरा इंतेजाम करा दिया गया है, आप लोग कहां रोजगार के चक्कर में पड़े हो, अगर मनोरंजन में कोई कमी रह गयी हो तो बताइए। @virendr82361850 यूजर ने लिखा कि विदेश से जानवर लाए जा रहे हैं और यहां गौ माता लम्पी वायरस से मरी जा रही हैं।

आंकड़ों की मानें तो पूरे देश में करीब 58,000 गायों की मौत लम्पी वायरस की वजह से हो चुकी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्यों में जानवर इस वायरस के ग्रसित हो चुके हैं। पंजाब गुजरात और राजस्थान में सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं। लम्पी वायरस से गर्सित हो रहे जानवरों की वजह से किसानों को अधिक नुकसान हो रहा है और उन किसानों की चिंता बढ़ गई है जिनका गुजारा ही पशुओं पर आधारित है। इसी बीच जब पीएम मोदी ने चीतों को नॅशनल पार्क में रिलीज किया तो अखिलेश यादव ने लम्पी वायरस को लेकर सरकार पर तंज कसा है।