समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर तंज कसा है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी सबसे तेज होने का दावा किया। इसी पर अखिलेश ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

पीएम मोदी ने कही यह बात : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बर्लिन में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पहले जहां जाइए, वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड लगा होता था। अब देश भी वही है, फाइल भी वही है, सरकारी मशीनरी भी वही है लेकिन देश बदल गया है। उन्होंने दावा किया कि भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी सबसे तेज है।

अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज : समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि सस्ता पेट्रोल डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, जी और आटा भी हो ना कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता। सवाल यह है कि, जब हैं भूखे पेट तो क्या करेगा नेट। विदेशों में संपन्न लोगों से थाली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना.. दो अलग-अलग बातें हैं।

लोगों के रिएक्शन : मुकेश प्रजापति नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि भारत वासियों को मूर्ख समझते समझते यह पूरे संसार को मूर्ख बनाने में लग गए हैं। अनुभा नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं, ‘ जिन लोगों की साख अब उत्तर प्रदेश में भी नहीं बची है, वह प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे हैं। अपनी पार्टी बचाइए।’ प्रियम नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि साहब को ताली का शौक है, इन्हें जनता की थाली से कोई मतलब नहीं है।

विक्रम सिंह यादव नाम के ट्विटर यूजर अखिलेश पर तंज कसते हुए लिखते हैं कि डाटा और आटा सस्ता हो या ना हो पर बेटा संस्कारी होना चाहिए। भरे मंच पर बात पर बहस ना करें। दिलीप पटेल द्वारा लिखा गया, ‘अखिलेश यादव जी.. मोदी सरकार में देश के लोगों के मोबाइल में डेटा भी है औऱ घर में आटा भी है.. क्योंकि कोरोना काल से मोदी सरकार प्रदेश के जरुरतमंद लोगों को दाल, चावल, गेहूं, तेल  औऱ नमक भी मिल रहा.. इसलिए प्रदेश औऱ देश में कोई भूखा नहीं है.. भूखे तो सिर्फ आप हो वो भी सत्ता के।