समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में हमला करने के आरोपी मोहम्मद मुर्तजा अब्बासी को लेकर कहा कि युवक दिमाग की समस्या से ग्रसित है। अखिलेश के इस बयान पर योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। स्वतंत्र देव सिंह के अलावा और भी लोगों ने अखिलेश पर निशाना साधा है।

स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट के जरिए अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जी यदि आपके पास और भी मानसिक रोगियों (आतंकियों) की कोई सूची है तो उसे योगी तक पहुंचाएं। जिससे सभी का समय से उचित इलाज हो सके। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह हमेशा आतंकियों का समर्थन करते हैं।

इसके साथ ही यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस लिए थे। गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले उन्होंने सामान्य घटना न बताते हुए कहा कि इसको लेकर सरकार बहुत गंभीर है। मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी अखिलेश के बयान पर टिप्पणी की है।

उनके द्वारा अखिलेश पर निशाना साधते हुए कमेंट किया गया कि अखिलेश यादव द्वारा आतंकवादी के समर्थन में बयान देना, उसे बचाने की बेशर्म कोशिश करना शर्मनाक है। वोट बैंक के लिए इतने अंधे मत होइए की हथियार लेकर हत्याओं के इरादे से मंदिर में घुसे जिहादियों के साथ खड़े होना आपकी मजबूरी बन जाए। इसके साथ उन्होंने लिखा कि सपा मतलब अपराध आतंक का साथ।

अखिलेश के बयान पर एक आम ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा था कि लाल टोपी का मतलब रेड अलर्ट होता है। दिनेश यादव लिखते हैं कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पीएसी के जवानों पर हमला कर दिया था।