समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 11 मई को आजमगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) जल्द ही बाहर आएंगे। इसके साथ उन्होंने सरकार पर तीखा प्रहार कर कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि आजम खान जेल से बाहर आयें। अखिलेश के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट्स करने लगे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : बृजेश सिंह नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि बहुत सही यादव जी, सपोर्ट किए रहो और उम्मीद ना हारो। अखिलेश त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि बाबा की सरकार है, जेल में रहें तो अच्छा ही रहेगा। अभिनव नाम के एक युवक द्वारा कमेंट किया गया – जब पता चल गया है कि मुसलमान नाराज है तो आजम खां पर बयान दिया जा रहा है नहीं तो अभी तक चुप्पी साध कर बैठे थे।

सुशांत नेगी नाम के एक यूजर पूछते हैं कि आजम खान के लिए इतना चिंता क्यों भाई? @Hindistsn087 नाम के टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया कि कौन सी न्याय की बात कर रहे हैं? अब तो 2 साल हो गया है। फैजान नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अभी तक आजम खान के लिए कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन जब पता चला कि वह जेल से बाहर आने वाले हैं तो फालतू की टीका टिप्पणी की जा रही है।

नौशाद अंसारी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि मैं तो चाहता हूं कि आजम खान जेल से बाहर आने से पहले उनका इस्तीफा अखिलेश यादव तक पहुंच जाए। शेख नाम के एक यूजर लिखते हैं – बबुआ तुम तो रहने ही दो, तुम्हारे बस का कुछ भी नहीं है। सुफियान शेख नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि बस यही तो आश्वासन दे रहे हो, उनको बाहर लाने की कोशिश नहीं कर रहे। आप कोशिश करें तो बहुत कुछ हो सकता है।

@Lafzebayan नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि क्या बात है, अभी बाहर आने वाले हैं तो तारीफ की जा रही है। एक अन्य ट्विटर यूजर लिखते हैं कि मुझे इस बात की भी उम्मीद है, जेल से आने के बाद आजम खान जल्द ही आपकी पार्टी से इस्तीफा भी दे देंगे। अहमद नाम के एक यूजर पूछते हैं कि अखिलेश जी आपने उनके लिए क्या किया?