योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ समेत उनके 52 मंत्रियों ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली। इस पर सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कमेंट करने लगे।
अखिलेश यादव ने कही यह बात : अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई देते हुए लिखा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ली रही है। शपथ केवल सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए। अखिलेश यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नई सरकार को इस तरह बधाई नहीं देनी थी।
यूजर्स के रिएक्शन : अभिषेक सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अभी तक आपने कोई लेशन नहीं सीखा है। आप अपनी इस भाषा से बीजेपी को कभी नहीं हरा सकते हैं। नीरज कमेंट करते हैं – एक समय वह भी था जब आपके पिताजी मुलायम सिंह यादव ने राम भक्तों पर गोलियां चलाने का संकल्प लिया था और आपने मदरसा बनवाने के लिए।
अभय सिंह राणा ने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए लिखा कि स्टेडियम में ताला क्यों नहीं डाल देते और चाबी अपने जेब में लेते, बोल देते कि स्टेडियम मेरा है और मैं शपथ नहीं लेने दूंगा। श्रीशांत ने कमेंट किया कि, ‘ अखिलेश भैया तो ऐसा कह रहे हैं जैसे अगर स्टेडियम ना होता तो योगी आदित्यनाथ शपथ ना ले पाते।’ अमित राणा ने लिखा कि यही कारण है कि आप जीते नहीं और सच्ची सेवा करने वाले शपथ ले गए।
शिव विश्वकर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि भगवान करे आप का बनाया हुआ स्टेडियम इसी तरह हमेशा भगवान आ रहे और आने वाले अनगिनत वर्षों तक इसी तरह योगी और मोदी के नाम से गूंजता रहे। प्रशांत सक्सैना लिखते हैं कि अपने जेब से पैसा देकर स्टेडियम बनाया था क्या? वैसे आपको ढेर सारी शुभकामनाएं क्योंकि आप एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री बन गए।