समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर खूब शब्दों के बाण चलाए। इसके साथ उन्होंने भरे विधानसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को स्टेडियम में मैच खेलने का चैलेंज भी दे दिया। जिसके पास सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का यह बयान तेजी से वायरल होने लगा।

अखिलेश यादव ने योगी को दिया चैलेंज

अखिलेश यादव ने सदन में योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देते हुए कहा, “एक दिन क्रिकेट का मैच इकाना स्टेडियम में हो जाए।” नेता सदन देखते हैं कितने टप्पे के बाद बॉल पर बैट मारते हैं और मैं आपको बता दूं कि नेता सदन जितनी बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मैं मारूंगा।” अखिलेश यही नहीं रुके, उन्होंने आगे यूपी सीएम की फुटबॉल देखने वाली तस्वीर पर मजे लेते हुए कहा कि वैसे हमारे नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी लगते हैं मुझे। अभी कुछ दिन पहले पूरी दुनिया के लोग टीवी के सामने बैठे थे और दुनिया के लोग एक खेल को देख रहे थे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैंने खेल किसी को अकेले देखते हुए नहीं देखा. हमारे नेता सदन टीवी के सामने अकेले बैठकर एक खेल देख रहे थे। मैं नेता सदन को बताना चाहता हूं कि फुटबॉल का मैच अकेला नहीं देखते। फुटबॉल का मैच ज्यादातर लोग एक ग्रुप में बैठकर देखते हैं और जिस टीम को सपोर्ट करते हैं उसकी ड्रेस पहनकर बैठते हैं। मुझे नहीं पता आप किस टीम को सपोर्ट कर रहे थे।

अखिलेश यादव का वीडियो वायरल

अखिलेश यादव के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए। @Nish_ant_1 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- जब नेता ऐसे हों तो क्या ही अच्छी राजनीति हो पायेगी? मुद्दों की बात नहीं, निजी जीवन पर चर्चा हो रही हैं।

@Akhilendra_83 नाम के एक यूजर सपा पर कटाक्ष कर लिखा,”सपा के टाइम में मैं भी फुटबॉल मैच अकेले नही देखता था छोटे नेता जी, बल्कि सड़क से लोगो को कट्टा सटाकर उठाकर लाता था फिर सट्टा लगाकर देर रात तक मैच देखता था। तब तक उठाये गए लोगो के घर वाले आकर सट्टे के पैसे भी दे जाते थे। गजब का स्टार्टअप था। वो भी क्या सुहाने दिन थे।”

@Shuks_Avi नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया- कुछ भी …..बिना सर पैर की बातचीत करने का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश की जानता तुम्हारा नाम भूलने लगी है । जो तुम बोल रहे हो वैसा तो कोई कट्टर फुटबॉल प्रेमी ही करेगा की ड्रेस पहने हुए तब मैच देखे वो भी टीवी में।

@VimalYa54257767 नाम के एक यूजर ने यूपी सीएम पर चुटकी लेते हुए लिखा,”कई टप्पे खाने के बाद भी ये एक भी छक्का नहीं मार पाएंगे। @TajulHusain2 नाम के एक यूजर ने पूछा- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अब चुटकुला ही बचा है? जनता के मुद्दे आपको भी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं, बचकानी हरकत बंद कर दीजिए।