उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट की घटना को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने घटना की तस्वीर शेयर कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने कही यह बात : सपा प्रमुख ने घटना की एक तस्वीर और उसके साथ बिजनौर में राशन डीलर को बदमाशों द्वारा मारी गई गोली की खबर शेयर कर लिखा कि गाजियाबाद में सरेआम पेट्रोल पंप के 25 लाख रुपए की लूट वा बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उत्तर प्रदेश की नई भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। आगे उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और यूपी के बेखौफ अपराधी पेट्रोल पंप वालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ यूजर घटनास्थल पर खड़े एक व्यक्ति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कह रहे हैं कि इस तरह की घटनाएं लोगों के लिए आम हो गई हैं। रणविजय सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से घटना के समय खड़े व्यक्ति के बारे में लिखा गया कि यूपी वालों के लिए ऐसे छोटे-मोटे अपराध कोई मायने नहीं रखते। तस्वीर में देखें, चाचा कमर पर हाथ रखकर पूरा आनंद ले रहे हैं। हमारा रोज का है जी..।

अभिनव पांडे नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि गाजियाबाद में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 25 लाख की लूट की मगर महफ़िल तो कमर पर हाथ धरे चाचा लूट गए। चिल्ड द लाइफ… चाचा। लेखराज सिंह जी गुर्जर ने कमेंट किया – वैसे बाबा योगी आदित्यनाथ जी का बुलडोजर अब नहीं चलेगा क्योंकि ये गरीब लोगों पर ही चलाया जाता है, अपराधियों पर नहीं।

हरिकेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ इस घटना से यूपी सरकार में कोई हलचल भी नहीं हुई क्योंकि बाबा का बुलडोजर गरीबों पर ज्यादा चलता है।’ सूरज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि चाचा जी तो मेंटोस जिंदगी जी रहे हैं।