यूपी चुनाव के बीच नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है। ऐसे में सपा प्रत्याशी का प्रचार करने कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि उनके लिए लैपटॉप चलाना तो दूर की बात है। ये तो सांड को भी नहीं पकड़ पा रहे हैं।
दरअसल अखिलेश यादव समाजवादी रथ पर सवार होकर लखनऊ के घंटाघर चौराहे से लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रीन पार्क ग्राउंड का जिक्र कर कहा कि किसी ने यहां पर मैच कराए तो वह समाजवादी लोग थे। उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि लेकिन हमारे बाबाजी क्रिकेट खेलना नहीं जानते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर उनसे कोई बॉल फेंकने को कहे तो वह बॉल कहां पर फेंक देंगे।
सपा प्रमुख ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री न बैट पकड़ पाएंगे और ना ही बॉल फेंक पाएंगे। अखिलेश की इस बात पर सपा समर्थक उत्साहित होकर चिल्ला रहे थे। सपा प्रमुख ने कहा कि वह केवल एक काम कर सकते थे.. धुआं उड़ाने वाला। वह जानवरों को भी नहीं पकड़ पाए.. उनका जो सबसे प्रिय जानवर सांड जो सड़कों पर घूमता है। उसे भी वह नहीं पकड़ पाए। लैपटॉप चलाने की बात दूर है.. वह तो सांड भी नहीं पकड़ पा रहें हैं।
इसके साथ उन्होंने कानपुर वासियों से वादा किया कि हम आपके मेडिकल कॉलेज (Medical College) को ऐसा बनाएंगे। जिसमें अगर मरीज इलाज कराने जाएगा तो उसे गंभीर से गंभीर बीमारी के लिए भी कोई पैसा नहीं देना होगा। अगर लखनऊ में वर्ल्ड क्लास कैंसर हॉस्पिटल (Cancer Hospital) बनाया जा सकता है तो कानपुर में भी वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाया जा सकता है। यह काम समाजवादी सरकार में पूरा किया जाएगा।
अखिलेश के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया : सिमरन नाम की एक यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखती हैं कि भैया जी फॉर्म में रहते हैं, हंसते मुस्कुराते हुए योगी जी की मौज ले लेते हैं। अनुभव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जब आप की सत्ता थी तो अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को क्यों नहीं चमका दिया? वोट लेने के लिए यह सब हथकंडे काम नहीं आएंगे।