सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। अपने चुनावी जनसभाओं के दौरान वह बीजेपी को ललकारते हुए नजर आते हैं। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर वह एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उनसे बिजली माफी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या योगी आदित्यनाथ ने बोरे में बिजली भर कर रखी हुई है।
दरअसल ओपी राजभर ‘द न्यूज़ बीक’ चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लोग अपना हक मांग लखनऊ पहुंचे थे तो इनकी सरकार ने उन्हें पिटवाया। जब मैं उन लोगों से मिलने पहुंचा तो उन्होंने कहा कि हम लोग भी लाठी में तेल लगाकर बैठे हैं। ब्याज सहित वापस करेंगे।
ओपी राजभर ने आगे कहा कि वह लोगों ने कहा है कि जिस बर्बर तरीके से इस सरकार ने हमारी पिटाई की है, उसी तरह हम चुनाव में इनका खदेड़ा करेंगे। बिजली बिल को लेकर ओपी राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं गांव में घूमा तो पता चला कि बिजली के बिल से लोग बहुत परेशान हैं। साढे़ 4 साल तक बीजेपी ने बिजली का दाम बढ़ाकर खूब लूटा और अब आखिरी समय में बिजली का बिल आधा कर दिया।
रिपोर्टर ने उनसे कहा कि अब तो उन्होंने घोषणा पत्र में कहा है कि वह बिजली बिल माफ करेंगे। इस पर ओपी राजभर ने हंसते हुए कहा कि बीजेपी वाले नकलची हैं। मैं पिछले 5 साल से यह बात कह रहा हूं कि जब हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ‘वह कहते हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिजली कहां से देंगे। तुम कहां से लाओगे भैया। अब क्या बीजेपी वालों ने अपने घर में बोरे में बिजली रखी हुई है क्या?’
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : शारदा सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ओपी राजभर का इंटरव्यू देने का अंदाज बिल्कुल अनोखा ही है। अजीत नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जब योगी आदित्यनाथ के साथ थे। तब नहीं समझ में आता था कि दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है? सरदार सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि गजब के स्टाइल में बीजेपी पर हमला बोलते हैं।