सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह कुछ लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ओपी राजभर कह रहे हैं कि पहले अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती थी लेकिन अब 4 बजे ही खुल जाती है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कह रहे हैं कि सुबह उठकर अहीर 10 लीटर दूध में 5 लीटर पानी मिलाकर 15 लीटर दूध तैयार कर लेता है। उसको बुद्धि आ गई लेकिन आप लोग अभी तक क्या हो। इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह यादव समाज का अनादर किया गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर के इस बयान को लेकर अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। गौरतलब है कि ओपी राजभर अपने बड़बोले बयानों के जरिए अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए वह ऐसा दावा कर जाते हैं, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं रहता है।

अखिलेश यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेने वाले ओपी राजभर ने हाल में ही दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उनके संपर्क में हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी के कई नेता मुझसे अपील कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी से उनको टिकट दिलवा दिया जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर ओपी राजभर ने दावा किया था कि उन्होंने ही इन नेताओं को सपा में शामिल करवाया है।

वहीं हाल में ही उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को लेकर दावा किया कि वह सपा में वापस लौटना चाहती हैं। गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने दावा किया था कि मुलायम सिंह यादव उनके फैसले से खुश हैं जबकि अखिलेश यादव की ओर से अपर्णा को लेकर कहा गया था कि मुलायम सिंह ने अपर्णा को समझाने की बहुत कोशिश की थी।