कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने फोन की जासूसी किए जाने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा हमलावर है। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने एक ट्वीट किया तो भाजपा प्रवक्ता ने जोरदार तंज कस दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता का जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि किसी को सुनने के लिए कैम्ब्रिज बुलाता है। किसी को वाट्सएप वाले भी नहीं बुलाते हैं। इस पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने लिखा कि पीड़ा है अखिलेश प्रताप जी की… योग्यता के मापदंड में अखिलेश प्रताप जी राहुल गांधी से कोसों आगे हैं, फिर भी “अखिलेश गांधी” तो नहीं है, वरना तो कैंब्रिज और हार्वर्ड में प्रतिस्पर्धा होती बुलाने के लिए! कांग्रेसियों को भी ये दर्द बहुत सताता है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

महेश मेहता नाम के यूजर ने लिखा कि राकेश जी, पीड़ा तो आप लोगों की दिखाई दे रही है कि प्रख्यात विश्वविद्यालय भाजपा के नेता या प्रधानमंत्री या गृहमंत्री को ना बुला कर राहुल गांधी को क्यों बुलाता हैं? एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस अंग्रेजो से प्रभावित रही है, स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ना एक काल्पनिक कहानी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोई देश की बुराई करता है तो कोई देश भक्त होता है।

@laxmika07631770 यूजर ने लिखा कि जब भारत के राज्य में उनकी दाल नहीं कर रही है तो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इनको चुनाव लड़ा देंगे, कांग्रेस वहां सत्ता में जरूर आ जाएगी। @AmitSolanki08 यूजर ने लिखा कि कुछ लोग व्हाट्सएप्प को ही यूनिवर्सिटी समझते हैं इन लोगों का अपना ही अलग घमंड है। @P_Satish0610 यूजर ने लिखा कि मैं दुआ करूंगा कि राहुल गांधी को पूरी जिंदगी ऐसे ही मौके मिलते रहें।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन के खतरे को नहीं समझते हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख में भारत का लगभग 2000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र चीनी कब्जे में चला गया है। उन्होंने कहा कि मैं दोहराता रहता हूं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन, सरकार पूरी तरह से इससे इनकार कर रही है। यह खतरनाक है।