23 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोट डाले गए। पूरे दिन पोलिंग बूथ से जुड़ी खबरों की चर्चा होती रही है लेकिन केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के मतदान केंद्र पर पहुंचने और वहां से निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दर्जनों सुरक्षाबलों के घेरे में अजय मिश्रा टेनी मतदान केंद्र पहुंचे और वोट दिया। सुरक्षाबलों की संख्या देख सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच टेनी ने किया मतदान: लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर मतदान केंद्र पर पहुंच कर अजय मिश्रा टेनी ने अपना वोट डाला। इस दौरान उनके समर्थक भी मतदान केंद्र के आसपास मौजूद थे। भारी सुरक्षा के बीच टेनी के मतदान केंद्र पर वोट डालने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सुनील कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ये हैं देश के गृह राज्य मंत्री टेनी, जो खुद अपनी ही आवाम से छुपकर और बचकर निकल रहे हैं। गोरखपुरिया नाम के यूजर ने लिखा कि फिर से किसी पत्रकार का मोबाइल ना छिन जाए इसलिए इतनी फोर्स मौके पर उपलब्ध कराई गई है। अभय भारत नाम के यूजर ने लिखा कि इतनी सुरक्षा, ये वोट डालने पाकिस्तान जा रहे हैं क्या?
जय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतनी सुरक्षा? टैक्स का पैसा यहां जा रहा है?’ गुरमीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत में हत्यारों के लिए हर तरह की सुरक्षा का प्रावधान है।’ अरुषा राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह सरकार वाह! तुम स्वयं भी संदिग्ध हो, इसीलिए एक तस्कर हत्यारे को गृहमंत्री बनाकर इतनी वीवीआईपी पुलिस सुरक्षा ये दर्शाती है कि आप गुंडे, आतंकी और अपराधियों की सरकार हैं, देश ओर देश को जनता की नहीं। जिसे जेल में होना चाहिए उसे भारतीय पुलिस सेवा-सुरक्षा दे रही है।’
विक्की नाम के यूजर ने लिखा कि इतने डर में कैसे बाहुबली बनते हैं! सरकारी पुलिस के दम पर जनता को डराते हैं,धमकाते हैं, दबाते हैं, प्रताड़ित करते हैं। नेताओं की लोकप्रियता जनता में होनी चाहिए। वही नेता है जो जनता के बीच में रहे ना कि पुलिस लेकर साथ चले।
बता दें कि लखीमपुर के तिकोनिया में किसानों के साथ हुई हिंसा मामले के बाद टेनी की मुसीबत बढ़ी हुई है। 3 अक्टूबर 2021 को हुए तिकोनिया में हिंसा मामले में टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हुई थी।