राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने उत्तराखंड में कहा कि 15 वर्ष में देश अखंड भारत बन जाएगा। उनके बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत के उस हिस्से की बात करो, जहां सेना पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती। ओवैसी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए।

ओवैसी ने यूं किया पलटवार : एआईएमआईएम प्रमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं मोहन भागवत साहब को बोलना चाहूंगा कि अखंड भारत की बातें मत बोला। ओवैसी ने चीन का जिक्र करते हुए कहा, ‘ भारत के उस इलाक़े पर चीन ने कब्जा कर लिया है, जहां भारतीय सेना पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती है। आप केवल उसकी बातें करो।

ओवैसी पर लोगों की प्रतिक्रिया : कार्तिक शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि हम भी आपसे यही कहना चाह रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी साहब। आप राहुल गांधी के सुर में सुर मत मिलाया करिए, ये अब कांग्रेस वाला हिंदुस्तान नहीं है। किसी ने भी हमारी जमीन पर 1 इंच भी कब्जा नहीं किया है, देश को गुमराह मत करो। विभा नाम की एक यूजर लिखती हैं – अब आरएसएस के प्रमुख ने ऐसा बयान दिया है तो जलन जायज है।

कुंवर अजय प्रताप सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ अखंड भारत का नाम सुनते ही कुछ लोगों के पेट में मरोड़ होने लगता है, यह खाते भारत की है लेकिन गुणगान पाकिस्तान का ही करते हैं।’ अमरदीप सिन्हा ने सवाल किया – आप अखंड भारत की चर्चा से नाराज क्यों हो जाते हैं? एक भारतीय होने के नाते आपको इस बात पर गर्व होना चाहिए। सूरज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि RSS के लोग खुद को देशभक्त बताते हैं लेकिन कभी देश भक्ति वाला काम नहीं करते। आपने बिल्कुल सही जवाब दिया है।

मोहन भागवत ने दिया था यह बयान : मोहन भागवत ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। 15 सालों में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे। मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार कर कहा कि 15 साल में भारत फिर से अखंड राष्ट्र बनेगा, मैं कहता हूं सबसे पहले पीओके को जोड़ना होगा।