हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने धर्मगुरू श्री श्री रविशंकर पर हमला बोला है और उन्हें श्री श्री कहने से इनकार किया है। न्यूज 18 इंडिया के कार्यक्रम चौपाल में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यमुना को बर्बाद कर दिया, वो चला है राम को बचाने। ओवैसी ने श्री श्री रविशंकर पर अयोध्या विवाद सुलझाने के मामले में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और उन्हें जोकर भी कहा। उन्होंने कहा कि श्री श्री ने कभी भी मुस्लिम पर्नल लॉ बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात नहीं की लेकिन उन्होंने देश और मीडिया के सामने ऐसा कहकर झूठ बोला।
इस चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आरोप लगने के डर से मुस्लिम नेता राम मंदिर पर समझौते से बच रहे हैं। स्वामी ने कहा कि ब्रिटिश हुक्मरानों ने ही देश को धर्म के आधार पर बांट दिया था। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनाया था। सुब्रमण्यम स्वामी ने ओवैसी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें राष्ट्रभक्त मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब मुसलमान समझौते के तहत जमीन देने को तैयार हैं तो उनके जैसे लोग क्यों विरोध कर रहे हैं।
चर्चा के दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर तीखी बहस हुई। स्वामी ने कहा कि मस्जिद नमाज की जगह कहीं भी पढ़ी जा सकती है उसके लिए हम जगह देने को तैयार हैं। लगे हाथ स्वामी ने यह भी कहा कि ओवैसी यह बात मान लें कि उनके पूर्वज हिन्दू थे, तब वे मान लेंगे कि ओवैसी राष्ट्रभक्त हैं। बता दें कि दो साल पहले आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लीविंग ने दिल्ली में यमुना के किनारे वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल किया था, जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आपत्ति जताई थी और प्रदूषण फैलाने पर जुर्माना लगाया था।
#Chaupal @Swamy39 @asaadowaisi
श्री श्री रविशंकर को असदुद्दीन ओवैसी ने श्री श्री कहने से मना कर दिया – असदुद्दीन ओवैसी@News18Chaupal@awasthis
यहां देखें लाइव- https://t.co/3kh92Kj242 pic.twitter.com/nXQADG72yl— News18 Hindi (@HindiNews18) December 7, 2017