विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने अपने भाषण में जनसंख्या असंतुलन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इस पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि गिर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का उपयोग करते हैं।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है, तुम लोग टेंशन में ना आओ कि आबादी बढ़ रही है। हमारी आबादी गिर रही है। मुसलमानों का TFR गिर रहा है। दो बच्चे में गैप सबसे ज्यादा कौन कर रहा है, हम कर रहे हैं। सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल कौन कर रहा है, हम कर रहे हैं लेकिन मोहन भागवत इस पर नहीं बोलेंगे। आंकड़ों के साथ बात करें मोहन भागवत साहब।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

ओवैसी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @ItsP_Facto यूजर ने कहा कि फर्टिलिटी दर कम होना या बढ़ना, कहीं सीधे तौर पर यह नहीं कहता है कि कंडोम इस्तेमाल बढ़ा या घटा है। @Pvsrinivasa86 यूजर ने लिखा कि पहले फैमली ट्री की जांच करें और आपको पता चल जाएगा कि भारत और अन्य देशों में कितने और कौन बढ़ रहे हैं और कौन घट रहा है?

@VBhardwaj4444 यूजर ने लिखा कि भारत के सीमित संसाधनों पर असीमित बोझ नहीं डाला जा सकता है, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र अति शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। @SapnaD_M यूजर ने लिखा कि ओवैसी के पास इस बात का डेटा है कि कौन सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल कर रहा है? जबकि उनका समुदाय जनगणना की अनुमति भी नहीं दे रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ओवैसी किसी के हितैशी नहीं हैं, अब उन्होंने मुसलमानों का मजाक उड़ा दिया है।

बता दें कि विजयदशमी के मौके पर अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जनसंख्या असंतुलन को अनदेखा करना सही नहीं है। मोहन भागवत के इसी बयान पर ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ नहीं रही है बल्कि कम हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग ओवैसी के इस बयान पर लोग खिंचाई कर रहे हैं।