Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 क्रेश हो गई, जिसके बाद विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई। हालांकि, सीट 11A पर बैठे एक पैसेंजर ने मौत को ‘चकमा’ दिया और चमत्कारिक ढंग से दुर्घटना में बच गया।

वह धधकते मलबे से बचकर निकलने में कामयाब रहा, जिसका वीडियो उसी दिन शाम को सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब, दुर्घटना में सुरक्षित बचने का उसका एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

अब वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि विमान धू-धूकर जल रहा है, इस बीच एक व्यक्ति को सफेद टी-शर्ट पहने दुर्घटनास्थल से बाहर निकल रहा है। वह अपने बाएं हाथ में अपना स्मार्टफोन भी पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। इससे पहले, उसे बड़ी मुश्किल से एम्बुलेंस तक जाते हुए देखा गया था, उसने राहगीरों को बताया कि वह क्रैश हुए फ्लाइट में था।

यात्री दुर्घटना में कैसे बच गया?

हादसे में एक मात्र बचने वाले यात्री की पहचान 45 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई है। वह इमरजेंसी एग्जिट के पास स्थित 11A सीट पर बैठा था। फिलहाल उसके बाएं हाथ पर जलने के घाव का इलाज चल रहा है। रमेश ने बताया कि विमान के जिसे हिस्से में वो बैठा था वो इमारत से नहीं टकराया, जिससे जमीन पर जाने का एक संकरा रास्ता मिल गया। ऐसे में जब इमरजेंसी एग्जिट डोर खुला, तो वह तुरंत भाग गया।

यह भी पढ़ें – ‘मेरी बेटी और मेड…’, अहमदाबाद क्रैश साइट को खाली करने का आदेश, रोते-बिलखते डॉक्टर ने की यह अपील, Video Viral

उसने डीडी न्यूज को बताया, “मेरा हिस्सा इमारत से नहीं टकराया। जमीन पर कुछ जगह थी। जब दरवाजा खुला, तो मैंने एक छेद देखा और उसमें से निकल गया। मैं बस भाग गया। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं बच गया।” बता दें कि सीट 11A इकोनॉमी क्लास की पहली पंक्ति में स्थित है, जिसमें छह सीटें हैं। इमरजेंसी एग्जिट के पास स्थित होने के कारण यह रमेश के जलते हुए विमान से बचने में महत्वपूर्ण साबित हुई।

उसने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं कैसे ज़िंदा बाहर आ गया। कुछ देर के लिए, मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं। लेकिन जब मैंने अपनी आंखें खोलीं, तो मैंने देखा कि मैं ज़िंदा हूं। और मैंने अपनी सीट बेल्ट खोली और वहां से बाहर निकल गया। एयरहोस्टेस और आंटी अंकल सभी मेरी आंखों के सामने मर गए।”

उन्होंने बताया कि विमान के उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही ऐसा लगा कि विमान फंस गया है। फिर हरी और सफेद बत्तियां जल उठीं। उन्होंने (पायलटों ने) विमान को ऊपर उठाने की कोशिश की, लेकिन विमान पूरी गति से आगे बढ़ गया और इमारत से जा टकराया।

यह भी पढ़ें – जनवरी में शादी, जून में चली गई जान… पति से मिलने लंदन जा रही खुशबू का आखिरी वीडियो आया सामने, देख नम हो जाएंगी आंखें

गौरतलब है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के रनवे 23 से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद क्रैश हो गया। पायलट द्वारा एटीसी को भेजे गए मैजेस के अनुसार विमान ने “थ्रस्ट खो दिया” और -475 फीट प्रति मिनट की गति से नीचे उतरने लगा।

विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर सभी को मृत घोषित कर दिया गया। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी विमान में सवार थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। विमान में सवार 10 क्रू मेंबर और दो पायलट भी मृत घोषित कर दिए गए।