मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक विवेक बिंद्रा (Motivational Speaker Vivek Bindra)का आरक्षण के मुद्दे पर दिया गया एक इंटरव्यू सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें वह आरक्षण को लेकर पत्रकार से पूछ रहे हैं कि क्या वह एक रिज़र्वेशन से पढ़े हुए डॉक्टर से इलाज कराना चाहेंगे? उनके इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं।

विवेक बिंद्रा ने आरक्षण को लेकर दिया ऐसा बयान

‘द लल्लनटॉप’ यूट्यूब चैनल के एक इंटरव्यू में दौरान विवेक बिंद्रा ने आरक्षण को लेकर कहा, “आरक्षण बहुत जरूरी है, मैं इसके खिलाफ बिल्कुल नहीं हूं लेकिन रिजर्वेशन किसको देना है और किसको नहीं देना है, उसके खिलाफ हूं। आपको देश को मेरिट के हिसाब से आगे बढ़ाना है।” उन्होंने आगे इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार से सवाल किया कि अगर आप अच्छी जॉब कर रहे हो तो क्या अपने बेटे का इलाज किसी ऐसे डॉक्टर से करा दोगे, जो कभी हॉस्पिटल गया ही नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे डॉक्टर से इलाज कैसे कराओगे, जो आरक्षण से आया हुआ है। आपको तकलीफ हो जाएगी। बच्चों को पढ़ाना हो तो आप सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ा नहीं जाओगे। इसके साथ विवेक बिंद्रा ने कहा कि आप इलाज के लिए सबसे बेहतर डॉक्टर की ही तलाश करेंगे, आप उस समय जाति ढूंढ कर डॉक्टर से इलाज नहीं कराएंगे।

विवेक बिंद्रा के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

विवेक बिंद्रा के वायरल वीडियो पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए कमेंट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष भी किया है। शिवम नाम के एक टि्वटर यूजर्स ने विवेक बिंद्रा को धन्यवाद देते हुए लिखा, “आरक्षण की जीत सच्चाई से हमारे नेता भागते फिरते हैं, उस बात को बिंद्रा जी ने बड़े स्पष्ट शब्दों में बेबाकी से रखा।” सतीश कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- विवेक बिंद्रा जी, आपका आरक्षण के प्रति ज्ञान अधूरा है। कृपया पूरी जानकारी एकत्र करें।”

@TheEqalutyLab नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि विवेक बिंद्रा जी को डॉ विकास दिव्यकीर्ति के परम सानिध्य की जरूरत है। शिवम नाम के एक यूजर लिखते हैं, ” सीधा सीधा क्यों नहीं बोल देते हैं कि इन्हें निचली जाति के लोगों से समस्या होने लगी है। इनको पता है कि दलित पढ़ लेंगे तो हर चीज में इनकी बराबरी करने लगेंगे।

आदित्य नाम के एक यूजर सवाल करते हैं कि इनको आरक्षण से क्या दिक्कत हो गई है? जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti on Reservation) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा था कि 300 सालों तक सीट घेर कर रखने वाले ब्राह्मणों को आरक्षण से दिक्कत क्यों हो रही है?