महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के दौरान इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। राज्यपाल से मिलकर उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफ़ा सौंप भी दिया है। अब भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं जब उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने का ऐलान किया तो लोगों ने सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता संजय राउत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

उद्धव ठाकरे द्वारा इस्तीफा देने के ऐलान के बाद भाजपा देवेन्द्र फडणवीस लड्डू खाते नजर आए तो कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि “हर एक ‘लड्डू’ की कीमत 50 से 100 करोड़ है, जिसमे ED, IT का ‘मेहनताना’ शामिल नहीं!” नितेश राणे ने संजय राउत पर तंज कसते हुए लिखा कि “उखाड़ दिया!” कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने लिखा कि “आजादी मुबारक हो उद्धव ठाकरे जी!”

भाजपा नेता रजनीश अग्रवाल ने लिखा कि “जिस राजनीतिक दल के रणनीतिकार संजय राऊत हो जाए, उसका हश्र ऐसा ही होता है जैसा आज उनके दल का हुआ!” पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने लिखा कि “एक पत्रकार को घसीट कर गिरफ्तार करने वाली, एक अभिनेत्री का घर बुलडोजर से “उखाड़ने”वाली, पूर्व सैनिक को घर में घुस कर पीटने वाली, समित ठक्कर, साद अंसारी, केतकी चितले और निखिल भामरे जैसे दर्जनों निर्दोष नागरिकों का दमन करने वाली सरकार का अंत हुआ।”

अजय आलोक ने लिखा कि “राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हुई, अब उद्धव जी को आगे का मार्ग तय करना हैं कि भविष्य में वो कांग्रेस और शरद पवार जी के साथ रहेंगे या भाजपा के साथ या अपनी अलग राह चुनेंगे, बाला साहेब ने शिवसेना किन मूल्यों पर बनायी थी? याद रखिएगा।” साध्वी प्राची ने लिखा कि “पालघर के संतों की आत्मा को आज शांति जरूर मिली होगी, अब न्याय भी मिलेगा।”

बी राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके सरकार को तोड़ने वाला अन्य कोई नहीं बल्कि संजय राउत ही हैं। उन्हीं के बदतमीजी के कारण दल में असंतोष फैला। संजय राउत को पार्टी से बाहर करो, तभी आपके दल का पुर्नगठन ठीक ढंग से हो पायेगा। ये जब तक आपके दल में रहेंगे, दल पनप नहीं पायेगा।’ अभिजीत मिश्रा ने लिखा कि ‘उद्धव जी को विचार करना चाहिए कि पूर्व में उन्होंने संजय राउत जी का अपमान तो नहीं किया, क्योंकि ये पूरी तरफ शिवसेना को तबाह करने में लगे हैं, जैसे शकुनि ने पूरे कुरु परिवार को तबाह कर दिया।’

बता दें कि महाराष्ट्र में खड़े हुए सियासी विवाद में संजय राउत खूब सुर्खियों में रहे। कई बयानों को लेकर संजय राउत विवादों में भी रहे। अभिनेत्री कंगना राउत के घर पर चले बुलडोजर के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि ‘उखाड़ लिया’। अब शिवसेना की सरकार गिरने के बाद संजय राउत अपने इसी ट्वीट को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं।