कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के ही कई अन्य नेताओं का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस की तरफ से यह जानकारी अपने फेसबुक पेज के जरिए दी गई कि कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही याद में लिखा गया है की पार्टी और उनके नेता इन से डरने वाले नहीं हैं। साथ ही लिखा गया कि जब हमारे नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब टि्वटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे।
वहीं कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित कई और कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए हैं। कांग्रेस की तरफ से इस पर कहा जा रहा है कि महिला एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ राहुल गांधी का समर्थन किया गया था इसलिए ही ट्विटर ऐसा कर रहा है। कांग्रेस नेताओं के टि्वटर हैंडल लॉक होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट करके यह पता कर रहे हैं कि कहीं उनका भी टि्वटर अकाउंट लॉक तो नहीं हो गया है।
स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने मजे लेते हुए ट्वीट किया कि अपना अकाउंट लॉक तो नहीं है, इसके बाद उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि कंफर्म हो गया अभी चल रहा है। धन्यवाद साहब। पत्रकार अजीत अंजुम ने इस खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या न लिखूं कि मेरा ट्वीटर हैंडल सलामत रहे ..ब्लॉक न हो …मेरा तो ब्लू टिक भी नहीं है .सीधे उड़ा देंगे।
एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि मुझको ट्विटर बैन वाले दिन याद आ गए। वहीं कुछ लोग भगवा टि्वटर सिंबल को ट्वीट करते हुए लिख रहे हैं कि ट्विटर का ऑफिशियल ‘लोगो’ यह है। @ShriShailesh ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि, ‘हेलो ट्विटर चेक..वन टू थ्री’। कुछ लोग तो ट्विटर पर केवल हेलो लिखकर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका ट्विटर अकाउंट अभी तक चल रहा है।
Hello, Twitter check; 1, 2, 3
— Shailesh Shrivastava (@ShriShailesh) August 12, 2021
ट्विटर का ऑफिसियल “लोगो” pic.twitter.com/ZBywJE3Tjy
— Ajayendra Urmila Tripathi (@ajayendra_) August 12, 2021
वहीं कुछ यूजर्स ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि राहुल गांधी के सच और सवालों से लड़ना मुश्किल था, इसलिए उनके ट्विटर अकाउंट से लड़ा जा रहा है। क्या इतिहास में कभी इतना डरपोक तानाशाह रहा है?
अपना अकाउंट लॉक तो नहीं है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 12, 2021
क्या न लिखूं कि मेरा ट्वीटर हैंडल सलामत रहे ..ब्लॉक न हो …
मेरा तो ब्लू टिक भी नहीं है .
सीधे उड़ा देंगे .— Ajit Anjum (@ajitanjum) August 12, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर की तरफ से इस एक्शन पर जवाब दिया गया है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है। ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि एनसीपीसीआर की शिकायत के आधार पर ऐसा किया गया है।