Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावनात्मक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है। साथ ही साथ उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हम किस दौड़ में लगे हुए हैं, जो खत्म ही नहीं हो रही। वीडियो में एक शख्स 72 घंटे की लगातार ड्यूटी करने के बाद घर लौटता है। चेहरे पर थकान साफ झलक रही है, लेकिन जैसे ही वह दरवाजे के अंदर आता है, पत्नी उस पर बरस पड़ती है।

पत्नी ने पति को सुनाई खरीखोटी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि पति जो रेलवे में लोको पायलट का काम करता है थका हुआ दरवाजा खोलकर घर में आता है, तभी उसकी पत्नी गुस्से में उसे बातें सुनाने लगती है। वो कहती है कि 72 घंटे आप रेल को देते हैं और 16 घंटे घर को। सारा काम घर का मैं ही करूं।

मुजफ्फरनगर : घर के बाहर खड़े बुजुर्ग पर सांड ने किया अटैक, उठाकर नाले में पटका, हमले का खौफनाक Video अब हो रहा Viral

हालांकि, पत्नी के इतना कहने के बादवूज शख्स कुछ नहीं कहता, बस चुपचाप थके चेहरे के साथ सारी बातें सुनता रहता है। वीडियो में उसकी चुप्पी और आंखों में थकान ने यूजर्स को भावुक कर दिया। कई लोगों ने कमेंट किया कि “कभी-कभी आदमी सबके लिए लड़ता है, लेकिन खुद के लिए कोई नहीं लड़ता।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

यूजर्स की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी-अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा — “वो सिर्फ पैसे नहीं, अपने परिवार के लिए सुकून कमाने की कोशिश कर रहा है।” एक अन्य ने लिखा — “किसके लिए कमा रहा वो? शायद उसी के लिए जो उसे समझ नहीं पा रही।”

मेले में अचानक टूटी झूले की ट्रॉली, गिरकर घिसटता रहा शख्स और फिर…, Viral Video देख झूले पर बैठने से लगने लगेगा डर

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – ज़रा सोचिए, उसके अंदर क्या चल रहा है… कहने को तो बहुत कुछ है, लेकिन उसने बेवजह के ड्रामे की बजाय विराम लेना चुना। एक सच्चे सज्जन। कई लोगों ने इस वीडियो को आज के रिश्तों की सच्चाई बताया, जहां जिम्मेदारियां और भावनाएं अक्सर एक-दूसरे से टकरा जाती हैं।

यह वीडियो न केवल एक पति की थकान दिखाता है, बल्कि उस सामाजिक दबाव को भी दर्शाता है जिसमें पुरुष अक्सर अपनी भावनाओं को छिपाकर सिर्फ जिम्मेदारियों का बोझ उठाते रहते हैं। यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा — “यह सिर्फ एक क्लिप नहीं, बल्कि हकीकत है — हर मेहनतकश इंसान की।”