टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एक वकील ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अक्सर विवादों में रहने वाली महुआ मोइत्रा पर वकील ने जबरन उसका पालतू कुत्ता रखने का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई गई है। सोशल मीडिया पर वकील द्वारा की गई शिकायत की फोटो और कुत्ते के साथ खेलतीं महुआ मोइत्रा का वीडियो वायरल है।
वकील जय अनंत देहाद्राई ने गुरुवार, 19 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक पत्र लिखा है, जिसमें आरोप लगाया है कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने उनके पालतू कुत्ते ‘हेनरी’ को न सिर्फ चुरा लिया, बल्कि उसे अवैध तरीके से अपने पास भी रखी हुई हैं। जय ने दावा किया है कि उनका कुत्ता तीन साल का है और उसे उन्होंने 75 हजार रुपए में जनकपुरी से खरीदा था। उन्होंने बताया कि हेनरी के साथ हमारा संबंध एक पिता और बच्चे जैसा है।
जय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में बताया है कि उन्होंने इस कुत्ते को खरीदने के लिए दो बार पैसे दिए। एक बार दस हजार जबकि दूसरी बार 65हजार रुपए दिए। शिकायत के साथ ही दोनों बार मिली रसीद को भी वकील ने पुलिस को भेजा है। वकील जय अनंत का कहना है कि जब हेनरी 40 दिन का था तब से मैं उसका देखभाल कर रहा हूं लेकिन इसी साल 10 अक्टूबर को मेरे कुत्ते को महुआ मोइत्रा ने किडनैप किया और अपने साथ लेकर चली गईं।
वकील जय अनंत देहाद्राई ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि मैंने उनके खिलाफ 14 अक्टूबर को सीबीआई में मामला दर्ज करवाया था। मुझे मेरे कुत्ते को जल्द से जल्द मुझे वापस दिलाया जाए। सोशल मीडिया पर वकील अजय अनंत की चिट्ठी वायरल हो रही है तो वहीं लोग कुत्ते के साथ खेलती महुआ मोइत्रा का वीडियो शेयर कर तंज कस रहे हैं।
हालांकि महुआ मोइत्रा ने अपने ऊपर लगाये गए इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 19-10-2023 को वकील जय अनंत देहाद्राई ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है और इसे Most Urgent Coplaint बताया है।