Emotional Viral Video: सोशल मीडिया इनदिनों एक वीडियो हर किसी का दिल छू रहा है। साथ ही उन्हें भावुक कर रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची, जिसे हाल ही में गोद लिया गया था, जब अपने नए मम्मी-पापा के साथ पहली बार जन्मदिन मनाने को आई, तो उसकी भावनाएं उस पर हावी हो गईं। जैसे ही केक काटने का समय आया और सबने प्यार से “हैप्पी बर्थडे” गाना शुरू किया, वह बच्ची अपने आंसू रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रो पड़ी।
बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा
कैमरे में कैद हुआ यह भावुक पर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर karan_____editz नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि छोटीजसी बच्ची के सामने केक रखा है, चारों ओर सजावट है और उसके माता-पिता पूरे प्यार से उसका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बच्ची पहले तो थोड़ा हैरान होते हुए मुस्कुराती है, लेकिन जैसे ही उसे एहसास होता है कि अब वह किसी के अपने परिवार का हिस्सा है, उसकी आंखें नम हो जाती हैं। ऐसे में वो फूट-फूटकर रोने लगती है। इस वीडियो में यूजर्स के दिल को पिघला दिया है।
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर इमोशनल कमेंट कर रहे हैं। टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “अगर वह इस उम्र में इस तरह रो रही है, तो जान लीजिए कि गोद लेने से पहले उसने अपने जीवन में कितने संघर्ष, दर्द और पीड़ा सहन की होगी!” दूसरे यूजर ने कहा, “ओह मेरी सोना… तुम्हारे अंदर कितना दर्द है… मुझे बस अपने जीवन की कठिनाइयों की याद आई और दुख हुआ… मैं भूल गया जब मैंने तुम्हें देखा था… चलो जीते हैं और भूल जाते हैं और आगे बढ़ते हैं।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
तीसरे यूजर ने कहा, “परिपक्वता। मैं एक बात पक्के तौर पर कह सकता हूं कि वह हममें से सबसे खुश इंसान है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “उसके आंसू इस बात का बहुत बड़ा सबूत हैं कि उसे अपने लोगों की कितनी याद आती थी। एक बच्चे के लिए ये बहुत बड़ी बात होती है और जो लोग बच्चों को गोद लेते हैं, उनके लिए आप वाकई बहुत अच्छे हैं!”
यह वीडियो उन सभी के लिए एक सबक है जो अनाथ बच्चों को प्यार और परिवार देने का सपना देखते हैं। इस छोटी बच्ची ने हमें याद दिलाया कि किसी को अपनाना सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल है। बहरहाल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। यह न सिर्फ इमोशनल है, बल्कि यह दिखाता है कि प्यार और अपनापन हर जख्म को भर सकता है।