उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने हाल में ही कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। अदिति पिछले 2 सालों से कांग्रेस के कई निर्णय पर लगातार सवाल उठाती रहीं। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि वह जल्दी बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं। अदिति ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी का नेतृत्व केवल एक परिवार द्वारा किया जा रहा है।
अदिति सिंह से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि आपका कांग्रेस से मोहभंग होने का क्या कारण रहा है? इस पर सदर विधायक ने कहा था कि अचानक से ऐसी कोई चीज नहीं हुई जिससे मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया। कुछ भी नाटकीय अंदाज में नहीं हुआ था जो बताया जा सके। धीरे-धीरे कई ऐसे बातें हुई जिसके बाद मुझे लगा कि अब इस पार्टी में रहना सही नहीं है।
इसके साथ ही अदिति ने कहा था कि केवल मैं ऐसी नहीं हूं बहुत सारे कांग्रेस में युवा नेता है जो इस तरह से पार्टी छोड़कर गए हैं। जिनकी कुछ अपेक्षा और आकांक्षाएं रही होंगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा था कि बहुत सारे ऐसे वरिष्ठ नेता भी रहे जिनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया और वह पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में चले गए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर भी कहा था कि उनकी भी कई बातों को पार्टी ने नजरअंदाज किया। जिसके बारे में उन्होंने सार्वजनिक रूप से कई बार कहा है।
आपको लोग डॉन की बेटी कहते हैं? इस सवाल पर अदिति सिंह ने दिया था कुछ ऐसा जवाब
सदर विधायक रहते हुए आपने ऐसा कौन सा काम किया है जिससे आपको लगता है कि यूपी चुनाव में आपको जीत हासिल होगी? इस सवाल पर अदिति ने बताया था कि इसका जवाब आने वाले चुनाव के रिजल्ट में आपको पता चल जाएंगे। आपको यह सवाल मुझसे नहीं बल्कि मेरी जनता से पूछना चाहिए क्योंकि मैं तो अपनी अच्छाइयां ही बताऊंगी। अगर मैं हार जाती हूं तो यह मान लिया जाएगा कि मैंने काम अच्छा नहीं किया है।
यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर अदिति ने कहा था कि कोई मास्टर स्ट्रोक नहीं होगा। मैं अपनी रणनीति तो शेयर नहीं कर सकती लेकिन मेरा प्रयास यही था कि जनता के सभी काम कर सकूं। उन्होंने बताया था कि मेरे सोशल मीडिया के जरिए सभी देखते हैं कि मैं अमूमन किसी ना किसी कार्यक्रम में रहती हूं। अपने क्षेत्र के गांव और मोहल्ले में समस्याओं को जानने के लिए घूमती रहती हूं।
