अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। बीते 23 नंवबर को मीरा राजपूत मुंबई से दिल्ली रवाना हुई थीं। यहां वो अपने पिता के जन्मदिन में शामिल होने और घरवालों के साथ कुछ समय बीताने के लिए पहुंची थीं। लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर मीरा राजपूत का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि मीरा राजपूत अपनी बेटी मीषा का हाथ पकड़ कर चल रही थीं जबकि उनके 2 महीने के बेटे जैन कपूर को घर की Nanny ने अपनी गोद में रखा था और। मीरा के साथ एक और Nanny भी थीं जो मीषा का ध्यान रख रही थीं। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस बात को लेकर चर्चा करने लगे कि मीरा ने अपने दो महीने के बच्चे को गोद में क्यों नहीं लिया? कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मीरा नाम की एक महिला ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘अहंकार से भी हुई। यह हैं शाहिद कपूर की पत्नी’। एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘उनका फोकस कैमरे पर है।’ माहिया खातून नाम की एक महिला ने लिखा कि ‘करीना वर्किंग वुमन हैं…उनको कॉपी करना बंद करो।’ एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘दो बच्चों के लिए दो Nanny यह क्या मजाक है?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘शाहिद के पास काफी पैसा है और मीरा उसका इस्तेमाल कर रही हैं।’
हालांकि इसके बाद बीते 12 दिसंबर को जब मीरा राजपूत दिल्ली से वापस मुंबई लौटीं तब एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट से उनकी एक तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर में वो अपने बेटे जैन को अपनी गोद में लिए हुए नजर आ रही थीं। इस तस्वीर में मीषा Nanny की गोद में नजर आईं। उस समय भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था कि ट्रोल होने की वजह से ही मीरा राजपूत ने आखिरकार अपने बच्चे को गोद में लिया।
आपको बता दें कि इससे पहले एक साक्षात्कार में मीरा राजपूत ने बच्चों के साथ अपनी लाइफ के बारे में बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं नहीं चाहती की मैं दिन में एक घंटे अपने बच्चों के साथ बिताऊं और भी काम पर चली जाऊं। मैं ऐसा क्यों करुं। वो कई पपी नहीं हैं, आप जानते हैं। मैं वहां मां की तरह रहना चाहती हूं। मैं उन्हें इस तरह बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती।’ मीरा राजपूत के इस बयान के बाद अब जब लोगों ने उनके बेटे को Nanny की गोद में देखा तो उन्हें ट्रोल करने लगे।
शादी से पहले अभिनेत्री करीना कपूर और मीरा राजपूत के पति शाहिद कपूर के बीच कई तरह की बातों को लेकर चर्चा की जाती थी। कहा जा रहा है कि मीरा राजपूत ने बच्चों को संभालने को लेकर अपने बयान के जरिए करीना कपूर पर निशाना साधा था। मीरा के बयान के बाद करीना कपूर ने भी एक साक्षात्कार में बताया कि कैसे वो तैमूर अली खान के साथ वक्त गुजारती हैं। उन्होंने कहा कि ‘हां, डिलीवरी के कुछ दिनों बाद मैं अपने पैरों पर खड़ी हो गई थी लेकिन जब कोई आपको जज करने लगता है तो यह परेशान करता है। किसी को अधिकार नहीं है कि वो यह कहे कि मैं क्या हूं और किस तरह की मां हूं। सभी के पास अपनी-अपनी एक राय है। प्रेग्नेंसी के वक्त बच्चे के साथ बिताया गया समय और बच्चे के आने के बाद उसके साथ बिताया गया समय हर मां के लिए अलग-अलग तरह का होता है।’


