Akshay Kumar accused of insulting the country: अभिनेता अक्षय कुमार ने एक विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह डिजिटल ग्लोब पर चलते दिखाई दे रहे हैं। इस पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार वीडियो में भारत के नक्शे पर पैर रखे हुए हैं, जो देश का अपमान है। अब अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत भी की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
प्रचार के दौरान भारत के नक़्शे पर रखा पैर?
अक्षय कुमार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी का प्रचार कर रहे हैं। इस प्रचार में अक्षय कुमार मुस्कुराते हुए और डिजिटल रूप से बनाए गए ग्लोब पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने भारत के नक़्शे पर पैर रखकर देश का अपमान किया है, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के वकील वीरेंद्र पंजाबी ने जिले के एसपी सहित गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी पत्र लिखने की बात कही है। विज्ञापन में अभिनेत्री दिशा पटानी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
@puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि पवित्र भारत भूमि अपने पैरों तले रौंदते अक्षय कुमार। @VividhaOfficial यूजर ने लिखा कि अब किसी की भावना आहत नहीं होगी, क्योंकि ये अक्षय कुमार हैं सलमान या शाहरुख नहीं। @Aafrin7866 यूजर ने लिखा कि कनाडा के नागरिक अक्षय कुमार द्वारा भारत का अपमान किये जाने पर, इस घोर अपराध के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री को भारत से तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए। जयवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि भारत के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए था। बहुत गलत बात है, यह देश का अपमान है। किसी भी देश के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा कि क्या भारत माता की संतान इनका बाॅयकाॅट नहीं करेंगी? @prabhat_sharmaa यूजर ने लिखा कि एक कदम आगे बढ़ाकर पाकिस्तान पर पैर रख देते तो केस की जगह भारत में मिठाइयां बंट जातीं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि अगर ऐसा शाहरुख खान किये होते तो अपमान होता, फिलहाल यह अपमान नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या जो कनाडा का नागरिक है, उसे सच में भारत के नक्शे को रौंदना पड़ता है? यह कैसे स्वीकार्य हो सकता है? मुझे बताया गया था कि कनाडाई अच्छे लोग हैं।
बता दें कि इस प्रचार के वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर 5 फ़रवरी को शेयर किया था, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि कुछ लोग वीडियो शेयर किये जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की आलोचना कर रहे थे लेकिन अब भारत का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत भी की गई है।