कोर्ट में एक केस की सुनवाई हो रही है, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक याचिककर्ता को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं जब से पैदा हुआ हूं वहीं रह रहा हूं। यह सुनकर जज साहब हैरान रह जाते हैं और शख्स से ऐसा सवाल पूछते हैं कि वह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

असल में वायरल वीडियो के अनुसार, कोर्ट घर के मालिकाना हक को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद है। इस मामले को लेकर कोर्ट में जज साहब के सामने सुनवाई चल रही है। किरायेदार को जज साहब के सामने पेश किया गया है। जज साहब के सवाल पर वह कथित घर पर अपना हक जताते हुए कह रहा है कि मैं इसी घर में पैदा हुआ हूं और तब से वहीं रह रहा हूं इसलिए इस पर मेरा अधिकार है। किरायेदार की बात सुनकर जज साहब हैरान रह जाते हैं फिर वे तर्क देते हुए उससे पूछते हैं कि नरसिंहपुर में पैदा हुए तो पूरा जिला तुम्हारा हो गया? इतना सटीक तर्क सुनकर कोर्टरूम में मौजूद लोग भी सहमति जता रहे हैं।

19 Minute Viral Video को न देखें न शेव करें ना शेयर करें, पुलिस अधिकारी ने दी ऐसी जानकारी, जिन्होंने फॉरवर्ड किया उनके फूले हांथ-पांव; क्यों सर्च कर रहे लोग?

यह इस बात से ही समझा जा सकता है कि लोगों ने सिर्फ इतने ही क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, इसके कैप्शन में लिखा है ‘बेशर्म किराएदार के तर्क पर जज साहब को बोलना पड़ा। नरसिंहपुर में पैदा हुए तो पूरा जिला तुम्हारा हो गया। जिस हॉस्पिटल में पैदा हुए वह अस्पताल अपने नाम करवा सकते हैं।’

दूसरे ने लिखा, पैदा होने की वजह से आप किस जगह के मालिक बने? तीसरे ने लिखा, इसलिए मकान मालिक किराएदार से 1-2 साल का रूम में रहने का एग्रीमेंट करवा लेते हैं फिर उसे निकाल देते हैं। एक अन्य ने लिखा, अब वो वाला प्राइवेट अस्पताल मेरे बेटे का है, जा रहा हूं क्लेम करने। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है? ‘धुरंधर’ ट्रैक पर पाकिस्तानी शादी में लड़कों ने काला कुर्ता पहन किया जबरदस्त डांस, हर स्टेप ने लगाई आग, धूम मचा रहा Viral Video

देखें वायरल वीडियो-