राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से सियासी तूफ़ान आ रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री आशिक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस द्वारा लगातार गौतम अडानी को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर ट्ववीट करते हुए अशोक गहलोत पर तंज कसा है। जिस पर लोग कई तरह के जवाब देते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने किया ऐसा ट्ववीट
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने लिखा,’अडानी की तारीफ़ और वसुंधरा से मित्रता लेकिन मुख्यमंत्री कांग्रेस के हैं, वाह क्या “जादूगरी” है।’ इसके साथ उन्होंने कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के ट्ववीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अलका लांबा ने ट्वीट किया,’राजस्थान में कॉंग्रेस की गहलोत सरकार बेहद ही ईमानदार और क़ामयाब सरकार साबित हुई है। हर कोई चाहता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी भाजपा के भष्टाचार के ख़िलाफ़ सख्ती दिखाते हुए, जल्द कार्यवाही करें।’ यह जानते हुए कि इसके बाद ताना-शाह अपनी ED, CBI और IT उनके पीछे लगा सकते हैं। जिस पर आचार्य प्रमोद ने लिखा कि भाजपा के हज़ारों करोड़ के घोटालों के सबूत हमारी सरकार के पास बताये जाते हैं फिर जांच में देरी क्यों?
सोशल मीडिया यूज़र्स के जवाब
@Ramraajya नाम के एक यूजर ने लिखा- 25 लाख तक का इलाज मुफ्त और राइट टू हेल्थ मॉडल, ये अशोक गहलोत की ही जादूगरी है। @alokbjpmp नाम के एक यूजर ने अडानी और अशोक गहलोत की फोटो शेयर कर पूछा,’स्वाभाविक है, लेन-देन जो है।’ @AJ_Opinion नाम के एक यूजर लिखते हैं कि गुरुवर आपका टारगेट है अशोक गहलोत और मित्र हैं सचिन पायलट।
@Pradeep_JAT0111 नाम के एक यूजर ने कहा- फिर भी आलाकमान उनसे संतुष्ट हैं। @vinodSa55239242 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा कि महाराज जी समय रहते आप भी समझ लो तो अच्छा रहेगा। @NitinCh5 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,’आप लोग आपसे में ही लड़ लीजिए।’ @op_shekhawat नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का।
सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर उठा दिए हैं सवाल
सचिन पायलट ने बगावती तेवर अपनाते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने का ऐलान कर दिया है। पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ खान घोटाले के साथ ही ललित मोदी कांड पर कोई एक्शन नहीं हुआ। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार ने मजबूती से कार्रवाई नहीं की है।