राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra) अब मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता यात्रा का स्वागत करने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ (Digvijay Singh and Kamal nath in Bharat Jodo Yatra) सुबह ही यात्रा में शामिल हुए थे। हालांकि कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने राजस्थान सीएम पर हमला बोला है और कहा कि वह अडाणी (Adani) की चमचागिरी करते हैं।
आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस नेताओं पर ही साधा निशाना
भारत जोड़ो यात्रा अब हिंदी भाषी राज्यों में प्रदेश (Bharat Jodo Yatra in MP) कर चुकी है। न्यूज24 चैनल पर इसी बात पर चर्चा हो रही थी कि हिंदी भाषी राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा का लोगों पर कितना असर पड़ेगा? इसी पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने कहा कि राहुल गांधी जब अध्यक्ष बने तो कांग्रेस (Congress) में कुछ बीमारियां हैं जो उनके इर्द गिर्द थीं। वो बीमारियां भारत जोड़ो यात्रा में भी उनके साथ ही चल रही हैं। यही वजह है कि उन्हें तपस्या को जो फल मिलना चाहिए, नहीं मिल पा रहा है और ऐसे मिल भी नहीं पायेगा।
अशोक गहलोत पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि अडाणी और अंबानी (Adani and Ambani) को लेकर लोग खूब बात करते हैं, अगर अडाणी के खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी में है तो वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हैं लेकिन राजस्थान के सीएम (Rajasthan CM Ashok Gahlot) अडाणी की चमचागिरी करते हैं, वो अडाणी को महान बताते हैं। इतना ही नहीं, राजस्थान के सीएम ने कांग्रेस के लीडरशिप के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि राजनीति में रहने का मलतब झूठ बोलना नहीं है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। @Soumyapanda1995 यूजर ने लिखा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन को पार्टी से निकालो जल्दी। हमेशा पार्टी के खिलाफ बोलते हैं, अब भारत जोड़ो यात्रा को भी डैमेज करने में लगे हैं। @GovindS63452204 यूजर ने लिखा कि प्रियंका गांधी जी बिना देर किए आचार्य को पार्टी से बाहर करें नहीं तो हम युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे। ऐसे लोगों को आप अपनी पार्टी में और सलाहकार के रूप में क्यों रखा है?
@VIJAYA41092028 यूजर ने लिखा कि बस यही सुनना बाकी रह गया था, सारा जहाज लगभग डूब चुका है मगर सवारी अब भी आपस में लड़ रही है। सब कांग्रेस छोड़ दो और अपनी अच्छी वाली पार्टी में चले जाओ। एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल सही कहा आपने आचार्य प्रमोद जी लेकिन कांग्रेस खुद को खत्म करने में लगी है। राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के पिछे कांग्रेस के ही कुछ स्वार्थी नेता हैं। @RaviGsharda यूजर ने लिखा कि आचार्य प्रमोद को तुरंत पार्टी से बाहर करना चाहिए, ये अपनी ही पार्टी में लोगों को लड़वा रहे हैं।