उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालयमें पिछले दिनों ABVP के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। कुलपति, कुलसचिव पर हमला करने की कोशिश हुई, कुछ लोगों को छात्रों और कार्यकर्ताओं ने पीटा भी था। पुलिस के साथ मारपीट करते छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल हुआ था। अब पुलिस के साथ मारपीट करने वाले छात्रों को जमानत मिल गई है।
जमानत मिलने के बाद छात्रों के स्वागत में ढोल बजाए गये, फूल बरसाए और शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया, जिसका वीडियो सामने आया है। 21 जुलाई को ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कुलपति-कुलसचिव के साथ अभद्रता की गई थी।
कुलपति कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भिजवा दिया था। इस मामले में पुलिस ने 22 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया था। 11 दिनों की कस्टडी के बाद उनकी रिहाई हुई तो जमकर स्वागत किया गया। रिहाई में विश्वविद्यालय की दो शिक्षिकाएं जमानतदार बनी हैं। इस बात की भी खूब चर्चा हो रही है।
सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल से छूटकर आये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया, आरती उतारी गई और माला पहनाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
मोहब्बत रहबर ने लिखा, ‘जय हो सबका साथ सबका विकास सरकार की! अपराधियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया जा रहा है, देश के कई प्रदेशों में जनता अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रही है। सत्ता में रहने का यह मतलब नहीं कि कानून और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जाए।’ प्रभात नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पर अभाविप के हमलावर छात्रों को जमानत मिलने के बाद उन पर पुष्प वर्षा निहायत ही शर्मनाक बात है। अगर भाजपा अपने को चरित्रवान और सुसंस्कृत पार्टी कहती है तो, क्या वह जमानती छात्रों को पार्टी से निष्कासित कर सकती है?’
निर्मल पसवान ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुलपति कुलसचिव पिटाई की थी और इन्हीं का स्वागत ABVP से जुड़ी गोरखपुर विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर कर रही हैं, इनको शर्म आना चाहिए शैक्षिक संस्थानों में जहर बो रहे हैं।’ आजाद गांधी ने ट्वीट किया, ‘जिन्होंने कुलपति, प्रॉक्टर, कुलसचिव की पिटाई की थी। इनका स्वागत ABVP से जुड़ी गोरखपुर विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर कर रही हैं। गांव गली से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक ऐसे ही नफरती पौध तैयार की जा रही है।’
कांग्रेस नेता विश्वविजय सिंह ने लिखा, ‘ये भाजपा-संघ से जुड़े ABVP के होनहार प्रतापी छात्र है, जिन्होंने कुलपति, प्रॉक्टर, कुलसचिव की पिटाई की थी। इनका स्वागत ABVP से जुड़ी गोरखपुर विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर कर रही हैं। गांव गली से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक ऐसे ही नफरती पौध तैयार की जा रही है। जो काम पुष्पवर्षा से गदगद लोग धर्म के नाम पर कर रहे हैं कल ये छात्र भी उसके लिए ही तैयार किए जा रहे हैं।’