बाल विकास एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री व लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से विधायक स्वाति सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू से बातचीत के दौरान अपनी टिकट कटने को लेकर बात की। इस दौरान उनसे जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि अब आप का टिकट कटने के बाद ये बंगला भी छिन जाएगा? स्वाति सिंह ने हंसते हुए इसका जवाब दिया।

एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम ‘कार में सरकार’ में हो रही इस बातचीत के दौरान रिपोर्टर ने उनसे यूपी चुनाव को लेकर कई तरह के सवाल दागे। रिपोर्टर ने पूछा कि आपको मैंने फिलहाल में मंत्री कहा तो बुरा तो नहीं लगा? इस सवाल पर स्वाति सिंह ने हंसते हुए कहा कि क्यों बुरा लगेगा..वर्तमान में तो मैं मंत्री ही हूं। रिपोर्टर ने उनके बंगले की ओर इशारा कर कहा कि यह भी मंत्री वाला है? आगे तो नहीं रहेगा?

स्वाति सिंह ने जवाब दिया कि न तो पद चिपका रहेगा और न ही ये घर चिपका रहेगा। केवल लोग आपके व्यवहार को याद रखते हैं। रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि टिकट भी कटा और उसके बाद अब यह बंगला भी आपसे छिन जाएगा? इस पर स्वाति सिंह कहती है कि सरकारी चीजें किसी की नहीं होती हैं। यह घर कोई मेरा अपना तो नहीं था।

रिपोर्टर ने जब उनसे कहा कि आपके सामने तीखे सवाल होने वाले हैं। टिकट कटने के बाद भी यह झूठी मुस्कान नहीं चलने वाली है? स्वाति सिंह ने इस पर जवाब दिया कि मैंने अपने जीवन में कभी भी झूठा चोंगा नहीं ओढ़ा है। मेरी मुस्कुराहट बिल्कुल ओरिजिनल है। इसके बाद उनसे सवाल किया गया कि आपके नाम के आगे मंत्री लिखा हुआ है। अब तो यह हटा दिया जाएगा?

स्वाति सिंह ने कहा कि 2017 के पहले यहां पर किसी और का नाम था। जिस दिन मैं घर में आई थी। तब से ही मुझे पता है कि मेरा यह अपना घर नहीं है। यह सरकारी है, मुझे एक पद मिला है…उसकी वजह से यह बंगला मेरा है। टिकट कटने को लेकर उनसे पूछा गया कि इतना काम करने के बाद भी आप का टिकट काट दिया गया? इस सवाल पर स्वाति सिंह (Swati Singh) ने पीएम मोदी (PM Modi) का जिक्र कर कहा कि उनको भी लोग बहुत कुछ कहते हैं लेकिन वह अपने विजन से कभी हटते नहीं हैं।